31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुवार के व्रत से दूर होगी जीवन की बाधा

गुरुवार के व्रत से दूर होगी जीवन की बाधा संवाददाता, पटनागुरुवार को देव गुरु बृहस्पति की पूजा की जाती है. गुरु भाग्य और धर्म का कारक ग्रह माना गया है. कुंडली में गुरु की स्थिति का असर वैवाहिक जीवन पर भी होता है. गुरु यदि शुभ स्थिति में हो तो भाग्य का साथ मिलता है […]

गुरुवार के व्रत से दूर होगी जीवन की बाधा संवाददाता, पटनागुरुवार को देव गुरु बृहस्पति की पूजा की जाती है. गुरु भाग्य और धर्म का कारक ग्रह माना गया है. कुंडली में गुरु की स्थिति का असर वैवाहिक जीवन पर भी होता है. गुरु यदि शुभ स्थिति में हो तो भाग्य का साथ मिलता है और पति-पत्नी के बीच प्रेम बना रहता है. ऐसे में गुरु के शुभ प्रभावों के लिए गुरुवार के दिन भगवान शिव की पूजा करें. बेसन के लड्डु का भोग लगायें. गुरुवार का व्रत करें. यह कहना है आचार्य श्री पति त्रिपाठी का. वे गुरुवार को आयोजित ज्योतिष काउंसेलिंग के दौरान पाठकों के सवालों के जवाब दे रहे थे. पूछे गये सवाल पति के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी कब तक दूर होगी? रूपा, देवघर मिथुन लग्न और तुला राशि है. बुध की दशा और अंतरदशा चल रही है. शरीर के स्वामी बुध छठे स्थान में सूर्य व अन्य ग्रहों के साथ अस्त होकर बैठा है. इससे स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बनी हुई है. बुध का उपचार करें. भगवान विष्णु की पूजा करें. मोबाइल नंबर किस अंक का लेना शुभ होगा? शंभू, बेगूसरायकन्य लग्न और कर्क राशि है. आपका लकी नंबर 3,2,6, और 7 है. आप ऐसा नंबर लें, जिनका जोड़ तीन, छह अौर सात आ सके, साथ ही बढ़ते क्रम में नंबर लें. नौकरी कब तक लगेगी? वरुण कुमार सिंह, आरातुला लग्न और सिंह राशि है. चंद्रमा की दशा और शनि की अंतरदशा है. शारीरिक व मानसिक रूप से परेशानी बनी रहेगी. इसके लिए पूर्णिमा का व्रत करें, साथ ही माता-पिता की सेवा करें. ऐसा करने से जल्द ही नौकरी के योग बनेंगे. किसी भी काम में सफलता नहीं मिल रही. रवि शंकर, पूर्वी चंपारणधनु लग्न और वृश्चिक राशि है. शुक्र की दशा चल रही है. इसके अलावा शनि की साढ़े साती चलने से मानसिक परेशानी बनी हुई है. इसके लिए शुक्र का उपचार करें. सफेद वस्तुओं का दान करें. माता-रानी की उपासना करें.बेटी की शादी कब तक होगी? नेहा, दरभंगाकन्य लग्न और तुला राशि है. कुंडली में शादी का योग चल रहा है. शीघ्र विवाह के लिए कात्यायनी देवी की पूजा करें, साथ ही गुरुवार का व्रत करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें