दुकान से दो एंड्रायड फोन लेकर उचक्के फरार- खगौल में मोबाइल दुकानदार के साथ हुई घटना, प्राथमिकी – बाइक से आये थे उचक्के, 25 हजार रुपये का सेट ले गये संवाददाता, पटना दो उचक्कों ने मोबाइल दुकान से दो एंड्रायड फोन चुरा लिये. वे दोनों दुकान पर मोबाइल खरीदने के बहाने पहुंचे थे. इस दौरान दो सेट निकलवाया. उचक्के फोन को देखने लगे. इसी बीच दुकानदार दूसरे ग्राहक से बात करने लगे. मौका देख कर उचक्के दोनों मोबाइल सेट को पॉकेट में रख कर फरार हो गये. दुकानदार के शोर मचाने पर चार-पांच लोगों ने उचक्कों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आये. खगौल पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली है. खगौल थाना क्षेत्र के लाल चौक पर एसबीआइ एटीएम के पास उपेंद्र प्रसाद गुप्ता की डी-एंड्रायड स्टोर के नाम से दुकान है. बुधवार की शाम उपेंद्र अपनी दुकान पर थे, ग्राहकों की भीड़ थी, वह मोबाइल दिखाने में जुटे हुए थे. इस दौरान एक बाइक से दो युवक आये और सैमसंग कंपनी का जे-7 मॉडल मोबाइल दिखाने की बात कही. दुकानदार ने करीब 15 हजार रुपये का मोबाइल फोन दिखाया. इसके बाद दूसरा मोबाइल माइक्रोमैक्स कंपनी का मांगा. इसकी कीमत आठ हजार रुपये है. दोनों युवक हाथ में मोबाइल लेकर देख रहे थे. इस दौरान दुकानदार दूसरे ग्राहक को मोबाइल दिखाने लगा. मौका देख कर दोनों युवक दोनों एंड्रायड फोन लेकर भाग गये. बाइक को स्टार्ट करके छोड़ रखा था दुकान से मोबाइल लेकर भागते समय दुकानदार शोर मचाया और पीछा किया, लेकिन दोनों उचक्के पहले से ही बाइक को स्टार्ट करके छोड़ दिये थे. वह तत्काल बाइक पर बैठे और तेजी से भाग गये. आसपास के लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक वह निकल गये थे. उपेंद्र ने एफआइआर दर्ज करायी है. सीसीटीवी कैमरा नहीं रहने से परेशानीतीन महीने पहले उपेंद्र ने मोबाइल दुकान खोला है. दुकान में उन्होंने सीसीटीवी कैमरा नहीं लगवाया है. अब इस घटना के बाद उनकी पहचान करनी मुश्किल हो रही है. दुकानदार का कहना है कि वह कैमरा लगवाने वाला ही था कि यह घटना हो गयी.
BREAKING NEWS
दुकान से दो एंड्रायड फोन लेकर उचक्के फरार
दुकान से दो एंड्रायड फोन लेकर उचक्के फरार- खगौल में मोबाइल दुकानदार के साथ हुई घटना, प्राथमिकी – बाइक से आये थे उचक्के, 25 हजार रुपये का सेट ले गये संवाददाता, पटना दो उचक्कों ने मोबाइल दुकान से दो एंड्रायड फोन चुरा लिये. वे दोनों दुकान पर मोबाइल खरीदने के बहाने पहुंचे थे. इस दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement