17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सगे भाइयों को गोलियों से भूना

गोलियों की आवाज से थर्रा उठा मुकीमपुर, गांव में तनाव, पुलिस छावनी में तब्दील फुलवारीशरीफ : बुधवार को परसा बाजार के पुनपुन सुरक्षा बांध स्थित मुकीमपुर गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. जमीन विवाद में एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने दो सगे भाइयों को गोलियों से भून डाला. एक भाई को पांच, जबकि दूसरे […]

गोलियों की आवाज से थर्रा उठा मुकीमपुर, गांव में तनाव, पुलिस छावनी में तब्दील
फुलवारीशरीफ : बुधवार को परसा बाजार के पुनपुन सुरक्षा बांध स्थित मुकीमपुर गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. जमीन विवाद में एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने दो सगे भाइयों को गोलियों से भून डाला.
एक भाई को पांच, जबकि दूसरे भाई को तीन गोलियां लगीं. वहीं, गोली का छर्रा लगने से एक ग्रामीण भी जख्मी हो गया . घटना के बाद ग्रामीणों ने सुशील सिंह के बेटे संतोष यादव को अपने साथियों के साथ गोलियां चलाते भागते हुए देखा.
गोलियों की तड़तड़ाहट से ग्रामीणों में अफरा -तफरी मच गयी . लोगों ने अपने -अपने घरों के दरवाजे-खिड़कियां धड़ाधड़ बंद कर लिये. गोलियों की आवाज जब बंद हुई, तो लोगों ने देखा की रामजनम सिंह के दो बेटे प्रदीप उर्फ अप्पू (35 वर्ष ) एवं बबलू उर्फ बावला (17 वर्ष ) खून से लथपथ गिरे पड़े हैं.
अपराधियों की गोली से एक अन्य ग्रामीण अजय कुमार भी जख्मी होकर गिरा हुआ था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए, जबकि घायल अजय को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा़ मृतकों के पिता रामजनम सिंह पहले से ही सुशील सिंह की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं. सुशील सिंह की हत्या के प्रतिशोध में ही दोनों भाइयों की हत्या की गयी.
जमीन विवाद में चली आ रही खूनी अदावत में वारदात को अंजाम
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सिटी एसपी पूर्वी सयाली धुरत, डीएसपी सदर, परसा बाजार थानेदार प्रेम राज चौहान व पुनपुन थानेदार सुभाष कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस बल ने पहुंच कर मामले की छानबीन की. पुलिस ने मौके से थ्री फिफ्टीन के बारह खोखे बरामद किये हैं. घटना से मुकीमपुर समेत आसपास के गांवों में भी सन्नाटा पसरा रहा. इलाके में पुलिस कैंप कर रही है. एक साथ दो सहोदर भाइयों की हत्या से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है़
मृतकों के परिवार के बयान पर पुलिस सुशील के बेटे संतोष यादव व महावीर यादव समेत एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में जुटी थी . एसएसपी मनु महराज ने बताया कि इस मामले में शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
उन्होंने बताया की घटनास्थल से लगभग एक दर्जन खोखा बरामद किया गया है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची सिटी एसपी पूर्वी सयाली धुरत ने बताया की जमीन विवाद में दो पट्टीदारों के बीच चली आ रही खूनी अदावत में वारदात को अंजाम दिया गया है.
करीब दो वर्ष पूर्व सुशील सिंह की हत्या के बाद दोनों परिवार के बीच दुश्मनी शुरू हो गयी. सुशील सिंह की हत्या में प्रदीप और बबलू के पिता रामजनम सिंह पहले से ही जेल में बंद हैं . मृतक के परिवार ने सुशील सिंह के बेटे संतोष यादव व महावीर समेत अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार के मुकीमपुर में दो सगे भाइयों की हत्या के बाद नामजदों के घरों जब छापेमारी करने गयी पुलिस टीम तो सभी फरार मिले. घर की महिलाएं, बच्चे के साथ ही घर के सारे कीमती सामान, कपड़े तक गायब थे. इसे देख लगता है की हत्यारों ने घटना की साजिश रचने के बाद अपने पूरे परिवार को किसी महफूज जगह शिफ्ट कर दिया था.
इसका खुलासा देर रात परसा बाजार थानेदार प्रेम राज चौहान ने किया.थानेदार ने बताया की रामजनम सिंह और सुशील सिंह के परिवार के बीच पुस्तैनी जमीन का विवाद करीब पंद्रह-बीस वर्षों पूर्व से चला आ रहा है. इसी विवाद में दो वर्ष पूर्व सुशील सिंह की हत्या कर दी गयी थी.
सुशील की हत्या में रामजन्म सिंह को जेल भेजा गया. सुशील की हत्या के प्रतिशोध में ही उसके बेटे संतोष यादव ने अपने चचेरे भाई प्रदीप यादव और बबलू यादव को गलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस नामजद संतोष यदव के घर छापेमारी करने गयी तो वहां कोई नहीं मिला.
घर के सदस्यों के साथ ही सारा सामान गायब देख पुलिस टीम को समझते देर नही लगी की दोनों भाइयों की हत्या से पूर्व पूरी साजिश रची गयी थी. नामजद हत्यारे जानते थे की घटना के बाद पुलिस उन्हें दबोचने के लिए परिवार की महिला सदस्यों को हिरासत में लेकर दबाव बनाएगी. इससे बचने के लिए ही संतोष यादव ने अपने घर की महिलाओं के साथ ही सारा सामान पहले से ही हटा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें