Advertisement
छात्रों व स्थानीय लोगों में झड़प, फायरिंग
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर छात्रावास के समीप में स्लम बस्ती के युवकों व छात्रों के बीच बुधवार की दोपहर में झड़प हो गये. इस दरम्यान दोनों पक्ष में मारपीट की भी घटना हुई. चर्चा है कि हंगामा के दरम्यान कुछ लोगों ने फायरिंग भी की .हालांकि, पुलिस फायरिंग की घटना के […]
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर छात्रावास के समीप में स्लम बस्ती के युवकों व छात्रों के बीच बुधवार की दोपहर में झड़प हो गये. इस दरम्यान दोनों पक्ष में मारपीट की भी घटना हुई. चर्चा है कि हंगामा के दरम्यान कुछ लोगों ने फायरिंग भी की .हालांकि, पुलिस फायरिंग की घटना के इनकार कर रही है.
थानाध्यक्ष के अनुसार इस दरम्यान दहशत फैलाने के लिए पटाखा फोड़ा गया . सिटी एसपी पूर्वी सायली धूरत सबला राम ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा कर मामले को शांत कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों व पुलिसकर्मियों की माने तो स्लम बस्ती के बच्चों द्वारा छात्रावास के कैंपस में खेलने के दरम्यान विवाद हो गया था.
इसी के बाद बस्ती के लोग लाठी -डंडा लेकर कुछ छात्रों को पकड़ मारपीट करने प्रयास किया़ इसी बात को हुए विवाद में बढ़ गया. छात्रावास के छात्र भी आ गये और दोनों पक्षों में तनातनी हो गयी. हालांकि, हंगामा व तनातनी की खबर सुन मौके पर बहादुरपुर थानाप्रभारी देव कुमार पहुंच गये. इसके बाद दोनों पक्षों को समझा -बुझा कर मामले को शांत कराया.
हालांकि, दोपहर की इस घटना के बाद देर शाम फिर दोनों पक्षों में आपस में तनातनी हो गयी. इसी बीच पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है. पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement