28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के डॉक्टर से दो करोड़ रंगदारी मांगने का आरोपित छपरा से गिरफ्तार

पटना के डॉक्टर से दो करोड़ रंगदारी मांगने का आरोपित छपरा से गिरफ्तार – चिकित्सक डाॅ सुनील को पता चल गया था कि किसने मांगी थी रंगदारी, पर पुलिस को नहीं बताया- डाॅ सुनील के सहयोगी डाॅ नागेंद्र शर्मा को खुद भीषण ने फोन कर दी थी जानकारी, मांगी थी माफी- डाॅ सुनील व डाॅ […]

पटना के डॉक्टर से दो करोड़ रंगदारी मांगने का आरोपित छपरा से गिरफ्तार – चिकित्सक डाॅ सुनील को पता चल गया था कि किसने मांगी थी रंगदारी, पर पुलिस को नहीं बताया- डाॅ सुनील के सहयोगी डाॅ नागेंद्र शर्मा को खुद भीषण ने फोन कर दी थी जानकारी, मांगी थी माफी- डाॅ सुनील व डाॅ नागेंद्र भी पुलिस जांच के घेरे में, पुलिस को नहीं बताने का आरोप – तीन दिसंबर को अगमकुआं थाने में दर्ज हुई थी दो करोड़ रंगदारी की प्राथमिकी संवाददाता, पटना तीन दिसंबर को अगमकुआं थाने के कुम्हरार के केयर हॉस्पिटल के संचालक डाॅ सुनील कुमार से स्पीड पोस्ट से दो करोड़ की रंगदारी मांगे जाने के मामले का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मंगलवार को मामले के मुख्य आरोपित फुटबॉल प्रशिक्षक सह झोलाछाप चिकित्सक भीषण सिंह को छपरा से गिरफ्तार लिया गया. गिरफ्तारी के बाद भीषण सिंह ने पुलिस के सामने जो खुलासा किया, वह चौंकानेवाला था. डाॅ सुनील व उनके साथी डाॅ नागेंद्र शर्मा को 10 दिसंबर को ही पता चल गया था कि उनके जान-पहचान वाले भीषण सिंह ने ही इस करतूत को अंजाम दिया था, लेकिन उनलोगों ने पुलिस को यह जानकारी नहीं दी. भीषण ने बताया कि मैंने माफी मांगने के लिए डाॅ सुनील कुमार को फोन किया था, लेकिन उन्होंने जब नहीं उठाया, तो उनके साथी डाॅ नागेंद्र शर्मा को इसकी जानकारी दी. डाॅ नागेंद्र के माध्यम से ही डाॅ सुनील को इसकी जानकारी मिली कि रंगदारी मांगनेवाला और कोई नहीं, बल्कि भीषण ही है. उसने बताया कि मैं सारण जिले के चांदचौरा में अपना क्लिनिक भी चलाता था और वहां जरूरत के अनुसार डाॅ सुनील को बुलाता था. सुनील से 12 साल से संबंध थे. इधर, पुलिस ने डाॅ सुनील व डाॅ नागेंद्र शर्मा द्वारा पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं देने को काफी गंभीरता से लिया है. उन दाेनों से पूछताछ की जायेगी और फिर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बाइक से जा रहा था भीषण, पीछे से पकड़ गयाभीषण का नाम सामने आने के बाद पुलिस लगातार छपरा में ही जमी थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था. जबकि वह अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के यहां शादी समारोह में भी शामिल होता था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने घर की ओर बाइक से आ रहा है. सादे वेश में रही पुलिस उसके पास पहुंची, तो उसे शक हुआ और बाइक को तेज गति से भगाने का प्रयास किया. लेकिन, पुलिस ने खदेड़ कर पीछे से उसे पकड़ लिया. इस दौरान वह गिर पड़ा और लोगों की भीड़ भी जमा हो गयी. फंसाने के लिए दिया घटना को अंजाम छपरा के दरियापुर निवासी भीषण कुमार सिंह ने होमगार्ड के जवान अशोक कुमार यादव को फंसाने की नीयत से डॉ सुनील कुमार से दो करोड़ की रंगदारी मांगी थी. इसकी जानकारी पुलिस को पहले हो चुकी थी, पर वह फरार था. पुलिस ने उसकी हैंडराइटिंग में लिखे एक पत्र को बरामद किया था, जिससे बहुत बात स्पष्ट हो चुकी थी. इसके साथ ही उसके मोबाइल फोन के लोकेशन से भी यह ज्ञात हुआ है कि वह संबंधित डाकघर तक आया था और उसने ही धमकी भरा पत्र स्पीड पोस्ट किया था. पकड़े जाने के बाद पुलिस को उससे जानकारी मिली कि वह एक महिला होमगार्ड जवान से प्यार करता था और उसके साथ चार साल से संबंध थे. उक्त महिला का चयन होमगार्ड में हो गया, तो वह पटना के बिहटा में आकर प्रशिक्षण लेने लगी. इसी दौरान उसका संबंध अशोक यादव से हो गया, जिसका भीषण विरोध करता था. हालांकि, महिला होमगार्ड ने यह स्पष्ट कर दिया कि मैं अब उसके साथ ही शादी करना चाहती हूं. इसके बाद भीषण ने उसे घमकी भी दी, लेकिन जब अशोक व महिला होमगार्ड के संबंध में कमी नहीं आयी, तो फिर उसने इस तरह की हरकत कर दी.कोटडाॅ सुनील व डाॅ नागेंद्र शर्मा ने जानकारी होने के बाद भी पुलिस को नहीं बताया कि भीषण ने ही रंगदारी मांगी थी. दोनों ही डॉक्टर जांच के घेरे में हैं और उनलोगों से भी पूछताछ की जायेगी. उनलोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी, इससे संबंधित सारे साक्ष्य पुलिस के पास मौजूद हैं. मनु महाराज, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें