पटना सिटी की खबरें दो शताब्दी गुरु पर्व में बचे एक साल, 2017 के जनवरी में आयोजन सरकारी योजना कब जमीं पर उतरेगी प्रतिनिधि, पटना सिटी सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 350 वां प्रकाशोत्सव होगा. शताब्दी गुरु पर्व को लेकर अब महज एक साल का समय रह गया है. ऐसे में सिख संगत के बीच इस बात की चर्चा होने लगी है कि सरकार की योजना जमी पर कब उतरेगी. हालांकि, कमेटी के पदधारकों के साथ शुक्रवार को मुख्य सचिव के यहां बैठक हुई थी, जिसमें तय किया गया कि विकास योजना को अगस्त , 2016 तक जमी पर उतार दिया जायेगा. प्रबंधक कमेटी के सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि मुख्य सचिव ने यह भरोसा बैठक में दिया है. वे कहते हैं कि सरकारी स्तर पर विकास कार्य के लिए योजना बनायी जा रही है, जिन्हें जमी पर उतारना है. क्या-क्या है विकास योजना 40 फुट चौड़ा होगा कंगन घाट गुरुद्वारा मार्ग : तख्त साहिब से कंगन घाट गुरुद्वारा जानेवाला मार्ग 40 फुट चौड़ा होगा़ इसके लिए डाकघर व टेलीफोन एक्सचेंज के खाली पड़े दस फुट हिस्से को लिया जायेगा, जबकि चौक थाना की जमीन से भी कुछ हिस्सा लेकर सड़क चौड़ीकरण होगा, जो गंगा पथ वे से जुड़ जायेगा. स्थिति : कार्य आरंभ होने का इंतजार गुरु गोविंद सिंह पथ का होगा चौड़ीकरण : निर्माणाधीन चौकशिकारपुर उपरि सेतु से जोड़ने के लिए गुरु गोविंद सिंह पथ का भी चौड़ीकरण होगा. अधिकारियों की मानें, तो सड़क चौड़ीकरण के लिए नाले को पाट कर सड़क बनायी जायेगी. हो सका तो यह मार्ग फोर लेन बनेगा. इस पर भी अधिकारियों में मंथन चल रहा है. स्थिति : कार्य आरंभ होने का इंतजारपटना घाट स्टेशन पर सुविधा : 350 वें प्रकाशोत्सव में यात्रियों की सुविधा मिले, इसके लिए पटना घाट स्टेशन पर भी यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा. तख्त साहिब के पदधारकों की मानें, तो गुरु पर्व में आनेवाली स्पेशल ट्रेनों को पटना घाट पर लगाया जायेगा. साथ ही यात्री सुविधाओं के विस्तार के तहत प्लेटफाॅर्म को बड़ा करने, सुविधाओं से स्टेशन को लैस करने व पटना घाट स्टेशन से सटी सड़क का चौड़ीकरण कर दीदारगंज से दीघा घाट के बीच बननेवाले गंगा पथ वे जोड़ने की भी योजना है. स्थिति : कार्य आरंभ होने का इंतजारखाजेकलां से किला घाट तक बनेगी सड़क : अशोक राजपथ पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए खाजेकलां घाट से लेकर किला घाट तक सड़क का निर्माण गंगा तट के किनारे कराने की योजना पर भी कार्य चल रहा है. इसके साथ नागरिक सुविधाओं में साफ- सफाई व बिजली के साथ अन्य सुविधाओं को भी मूर्त रूप देना है. इसमें प्रमुख तौर पर बाड़े की गली में नाला निर्माण भी शामिल है. स्थिति : कार्य आरंभ होने का इंतजारकमेटी ब्लू प्रिंट सौंपे होगा कार्य : अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु पर्व को लेकर जो विकास योजना बनायी गयी है उसका ब्लू प्रिंट प्रबंधक कमेटी को सौंपना है. इसमें टेंट सिटी के अंदर क्या व्यवस्था होगी, वाहनों की पार्किंग व संगत के आने-जाने का मार्ग समेत अन्य बिंदुओं पर कार्य होना है. गुरुपर्व से पहले कार्य होगा, इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है. एसडीओ ने की बैठक, स्थल निरीक्षण भीपटना सिटी. शताब्दी गुरु पर्व के विकास कार्य को मूर्त रूप देने के लिए मंगलवार को एसडीओ योगेंद्र सिंह ने कंगन घाट के पास बननेवाली टेंट सिटी के निर्माण स्थल व पार्किंग स्थल समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एसडीओ ने प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों के साथ विकास कार्य की योजनाओं पर चर्चा की. एसडीओ ने बताया कि कमेटी को ब्लू प्रिंट तैयार कर सौंपने को कहा गया है. विकास योजनाओं को मूर्त रूप देने का कार्य शीघ्र आरंभ होगा. बराती से मारपीट, आधा दर्जन जख्मी गहनों का बैग व मोबाइल गायब प्रतिनिधि, पटना सिटी खाजेकलां थाना क्षेत्र के नौजर घाट में सोमवार की रात आयी बरात में मुहल्ले के शरारती युवकों ने बरातियों के साथ मारपीट की. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक बराती जख्मी हो गये. घायलों को उपचार के लिए पीएमसीएच ले जाया गया. हालांकि, बरातियों ने इसकी सूचना खाजेकलां पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. घटना के संबंध में आलमगंज थाना क्षेत्र के त्रिपोलिया निवासी अजीत कुमार ने बताया कि वे छोटे भाई सतीश की बरात लेकर नौजर घाट गये थे, जहां जयमाला व द्वार पूजा के बाद खाना खिलाने के दरम्यान खाना खिला रहे मुहल्ले के युवकों से कहासुनी हो गयी. इसके बाद उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में मामा बैद्यनाथ प्रसाद, चाचा दशरथ सिंह, ममेरा भाई बबलू, सोनू व बेटा अभी, छोटा भाई विक्की, कपिल, चंदन व कुंदन को चोट आयी. हंगामे के दरम्यान मोबाइल फोन, सोने की चेन व गहनों का बैग गाड़ी से गायब हो गये. इस संबंध में अजीत ने लिखित शिकायत थाना में दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले में जांच -पड़ताल चल रही है. 668 बोतल देसी शराब जब्त पटना सिटी. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के निर्देश पर चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान के दरम्यान पुलिस ने सोमवार की रात भी 668 बोतल देसी शराब व महुआ जब्त की. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभियान में मेहंदीगंज में 172 , खाजेकलां में 62 , दीदारगंज में सात, आलमगंज में 105 , मालसलामी में 115 , बाइपास में 167 और बहादुरपुर में 40 बोतलें शराब जब्त की गयी़ं मारवाड़ी युवा मंच की कार्यकारिणी का गठन पटना सिटी. मारवाड़ी युवा मंच पटना सिटी की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है. शाखा अध्यक्ष संजीव देवड़ा की अध्यक्षता में गठित कार्यकारिणी में मनीष सर्राफ, संदीप कमलिया, निशांत सर्राफ को उपाध्यक्ष, राजकुमार गोयनका को सचिव, सहसचिव विकास जालान, राजेश बागला, राजेश देवड़ा, कोषाध्यक्ष विकेश अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष कन्हैया झुनझुनवाला व प्रचार सचिव संतोष मोदी को बनाया गया है. कार्यकारिणी में आनंद हरलालका, आर्दश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अनूप सलामपुरिया, प्रवीण सर्राफ, मनीष हरलालका, दामोदर पोद्दार, पप्पू जालान, अमित बागड़िया व प्रकाश सुल्तानियां समेत 21 सदस्य शामिल हैं. विशेष आमंत्रित सदस्यों में विजय मित्तल, दीपू बागला, गणेश शर्मा, विष्णु झुनझुनवाला, सन्नी साह, मनोज अग्रवाल, रवि अग्रवाल, अमित कानोडिया, प्रकाश महेशका, चक्रेश अग्रवाल व अनूप पोद्दार होंगे.
पटना सिटी की खबरें दो
पटना सिटी की खबरें दो शताब्दी गुरु पर्व में बचे एक साल, 2017 के जनवरी में आयोजन सरकारी योजना कब जमीं पर उतरेगी प्रतिनिधि, पटना सिटी सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 350 वां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement