15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक नागरिक अभिनंदन को लेकर बैठक पटना सिटी. मालसलामी के नगला में मंगलवार को नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर दयाशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें 25 दिसंबर को पूर्व मंत्री व विधायक रामनारायण मंडल, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, नारायण प्रसाद, लाल बाबू गुप्ता, राजकुमार साह […]

पटना सिटी की खबरें एक नागरिक अभिनंदन को लेकर बैठक पटना सिटी. मालसलामी के नगला में मंगलवार को नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर दयाशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें 25 दिसंबर को पूर्व मंत्री व विधायक रामनारायण मंडल, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, नारायण प्रसाद, लाल बाबू गुप्ता, राजकुमार साह व विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद के अभिनंदन व सम्मान समारोह की तैयारियों पर चर्चा हुई. बैठक में तैयारी समिति के प्रो अमरकांत साह, प्रो महेंद्र प्रसाद, मुथुरा प्रसाद, विमलेश गुप्ता, रवींद्रनाथ, माया राम, मंजू गुप्ता, वीणा गुप्ता आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू व पूर्व विधायक मोती लाला साह होंगे. शहीदी पर्व पर अखंड कीर्तन से निहाल हुई संगतअखंड पाठ जारी, आज सजेगा विशेष दीवान पटना सिटी. सिख पंथ के नौवें गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 340 वें शहीदी पर्व पर मंगलवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में अखंड कीर्तनी जत्थोें की ओर से रैन सवाई (रात्रि जागरण) कीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें बीबी भूपिंदर कौर के साथ पंजाब, लुधियाना, हरियाणा व दिल्ली समेत अन्य जगहों से आये ढ़ाई हजार अखंड कीर्तन जत्थों ने कीर्तन कर संगत को निहाल कर दिया. इधर, शहीदी पर्व को लेकर तख्त साहिब में रखे गये 48 घंटे के गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ मंगलवार को भी वरीय मीत ग्रंथी ज्ञानी बलदेव सिंह की देखरेख में चला. बुधवार को अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत शहीदी पर्व पर विशेष दीवान का आयोजन होगा. इसमें तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह गुरु महाराज की शहादत पर कथा करेंगे, जबकि अखंड कीर्तनी जत्थों की ओर से कीर्तन किया जायेगा. इसके बाद अरदास व हुकूमनामा के साथ विशेष दीवान का समापन होगा. आयोजन को लेकर स्थानीय संगत में सरदार दर्शन सिंह, सरदार प्रेम सिंह, तेजेंदर सिंह बग्गा व रणजीत सिंह समेत अन्य लोग सक्रिय हैं. बुधवार, की शाम अखंड कीर्तनी जत्था लौट जायेगा. बोर्ड व आयोग में मिले स्थानपटना सिटी. जदयू कार्यकताओं की बैठक मंगलवार को पटना साहिब अध्यक्ष प्रमोद कुशवाहा की अध्यक्षता में गुरहट्टा में हुई. इसमें संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई. साथ ही समर्पित कार्यकर्ताओं को बोर्ड, आयोग व अन्य जगहों पर स्थान मिले, इसके लिए सरकार से मांग की गयी. बैठक में अनिल रजक, पीयूष पांडे, राजीवर सिंह, मो आफताब, धर्मेंद्र तिवारी, पंकज, सुनील, मो नाौशाद, रवि जायसवाल, मोहित, सूरज सिंह आदि उपस्थित थे. सदस्यता अभियान चलाया पटना सिटी. राजद मजदूर प्रकोष्ठ की ओर से मंगलवार को जय महावीर काॅलोनी में बैठक चंदन चौधरी की अध्यक्षता व अशोक कुमार के संचालन में हुई. इसमें सदस्यता अभियान चला कर 1500 लोगों को सदस्य बनाया गया. बैठक में महेश प्रसाद सिंह, प्रदीप पासवान, रमाप्रीत राम आदि उपस्थित थे. गरीबों की सेवा ही सच्चा धर्म : नंदकिशोर पटना सिटी. गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा ही सच्चा धर्म है़ यह बात मंगलवार को लोक लेखा समिति के सभापति व विधायक नंदकिशोर यादव ने कंबल वितरण समारोह में कही. शाह अजीम बादशाह की 351 वीं जयंती पर शाह अजीमाबाद वेलफेयर एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा सदर गली में कंबल वितरण का आयोजन हुआ़ इसमें 125 गरीबों के बीच कंबल बांटा गया. विधायक ने कहा कि सरकारी स्तर पर भी गरीबों के बीच कंबल वितरण का कार्य होना चाहिए. समारोह की अध्यक्षता पूर्व पार्षद अवधेश कुमार सिन्हा ने की़ संचालन मो युनूस ने किया. कार्यक्रम में शशि शेखर रस्तोगी, संजीव यादव,पप्पू यादव, शंकर दास, मो अनवर, मो फिरोज, मनीष रोशन, मो परवेज आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में संस्था की ओर से स्मारपत्र भी सौंपा गया. इसमें झाऊगंज मदरसा में स्थित बादशाह अजीम की हवेली, शहर के चारो मथनी, पूरब व पश्चिम दरवाजा समेत अन्य ऐतिहासिक धरोहरों को पुरातत्व विभाग से सर्वेक्षण कर विकसित करने की मांग की गयी. सेतु व एनएच पर वाहनों का रहा दबाव, टूटी रफ्तार पटना सिटी. महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर मंगलवार को भी वाहनों का दबाव कायम रहा. स्थिति यह थी कि लगभग चार घंटे तक वाहनों की रफ्तार टूूटती रही. दरअसल सोनपुर मेले को लेकर महात्मा गांधी सेतु पर कायम वाहनों के दबाव से सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे के बीच में वाहनों का दबाव बना था, जिस कारण रफ्तार टूट रही थी. हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी से मालवाहक वाहनों व ट्रकों को रोक कर यात्री वाहनों को आगे निकाला, जो सरकते हुए आगे बढ़ रहा था. सेतु पर वन वे परिचालन स्थल पाया संख्या 46 से 36 के बीच में जाम की स्थिति बनी थी, जो बढ़ते हुए जीरो माइल तक पहुंच गयी थी. ऐसे में वाहन सरकते हुए आगे बढ़ गये. यही स्थिति शाम के समय भी लगभग दो घंटे तक सेतु पर बनी थी. मुस्तैद पुलिसकर्मी ओवरटेक व बेतरतीब परिचालन करनेवाले चालकों को फटकार लगाते वाहनों को आगे बढ़वा रहे थे. बताते चलें कि सेतु की इन पायाें के बीच में परिचालन एक लेन हाजीपुर से पटना आनेवाले मार्ग पर होता है. इस कारण दोनों तरफ से वाहनों के आने की स्थिति में जाम की समस्या बन जाती है. इधर, एनएच पर जाम की स्थिति बनी थी. वाहन दौड़ने के बदले रेंगते हुए आगे बढ़ रहे थे. एनएच पर वाहनों की रफ्तार टूटने की स्थिति पटना-मसौढ़ी मोड़ तक जाम की स्थिति बनी थी. जाम से निबटने के लिए लगाये गये अतिरिक्त पुलिस बल के साथ यातायात थाना, अगमकुआं, बाइपास, दीदारगंज व आलमगंज थानों की मोबाइल भी लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें