Advertisement
पीपा पुल के निर्माण का टेक्निकल बीड पास
पटना : महात्मा गांधी सेतु के दोनों साइड पीपा पुल के निर्माण के टेंडर में भाग लेनेवाली कंपनी टेक्निकल बीड में सफल रही. पुल निर्माण निगम बोर्ड की बैठक में कंपनी को टेक्निकल बीड में सफल करार किया गया. अब कंपनी के फाइनेंशियल बीड पर निर्णय होना है. पीपा पुल के निर्माण के लिए निकाले […]
पटना : महात्मा गांधी सेतु के दोनों साइड पीपा पुल के निर्माण के टेंडर में भाग लेनेवाली कंपनी टेक्निकल बीड में सफल रही. पुल निर्माण निगम बोर्ड की बैठक में कंपनी को टेक्निकल बीड में सफल करार किया गया.
अब कंपनी के फाइनेंशियल बीड पर निर्णय होना है. पीपा पुल के निर्माण के लिए निकाले गये टेंडर में एकमात्र कंपनी सृष्टि इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हुई थी. टेंडर में एकमात्र कंपनी के भाग लेने के कारण उसे काम मिले या नहीं, इसका निर्णय पुल निर्माण निगम बोर्ड को करना था. निगम द्वारा कंपनी से संबंधित ब्योरा निगम बोर्ड के पास स्वीकृति के लिए रखा गया था.
सोमवार को निगम बोर्ड ने कंपनी के टेक्निकल बीड को स्वीकृति दी है. पीपा पुल निर्माण में होनेवाले खर्च के आसपास कंपनी द्वारा फाइनेंशियल बीड में अपना खर्च दिखाती है, तो उसे काम मिलने की पूरी संभावना बनती है. निगम सूत्र ने बताया कि टेक्निकल बीड में सृष्टि इंफ्रास्ट्रक्चर को स्वीकृति मिली है. अब फाइनेंशियल बीड में निर्णय लेना है. गांधी सेतु के दोनों साइड पीपा पुल बनना है़
पीपा पुल के निर्माण सहित उसका मेंटेनेंस व एप्रोच रोड के निर्माण पर 89 करोड़ 47 लाख खर्च अनुमानित है. गंगा नदी के हिस्सा में बनने वाले पुल की दूरी डेढ़-डेढ़ किलोमीटर होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement