जबर्दस्त कोशिशों के बावजूद शाहरुख की दिलवाले की कहानी लीकदिलवाले की कहानी को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं और यह भी कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन स्टारर हम (1991) से यह प्रेरित है. वैसे जानकारों का कहना है कि इस बार शाहरुख और उनकी टीम ने कहानी को बहुत ही सीक्रेट रखा था. हालांकि वह पिछले दिनों लीक हो गयी. उल्लेखनीय है कि बुल्गारिया में शूट हुई दिलवाले में शाहरुख-काजोल की जोड़ी सिर्फ मासूम प्रेमियों की नहीं है. बल्कि दोनों यहां गैंगस्टरों की भूमिका निभाने जा रह हैं! सूत्रों की मानें तो शाहरुख फिल्म में एक गैंग के डॉन बने हैं तो दूसरे गैंग की लेडी डॉन काजोल हैं!! दोनों गैंगस्टर बुल्गारिया में रहते हैं. हालांकि बाद में वे भारत आते हैं. वैसे दोनों सितारों के डॉन बनने के बावजूद फिल्म में भारी-भरकम हिंसा नहीं है बल्कि यह हल्की-फुल्की कॉमेडी वाला रिवेंज ड्रामा है. इस ड्रामे में कितना खून-खराबा है और कितनी कॉमेडी यह फिल्म आने पर ही पता चलेगा.फिल्म में वरुण धवन शाहरुख के छोटे भाई बने हैं, मगर उन्हें अपने बड़े भाई के विपरीत हिंसा से नफरत हैं और वह कृति सैनन के साथ प्यार के नग्मे गाते हैं. सूत्रों के मुताबिक वास्तव में दिलवाले में रोमांस की जिम्मेदारी शाहरुख-काजोल पर नहीं बल्कि वरुण-कृति के कंधों पर है. अब देखना यह है कि क्या वरुण- कृति मिल कर शाहरुख-काजोल के दिल में दोबार प्यार का जज्बा जगा पाएंगे?फिल्म में गैंगस्टर बने शाहरुख-काजोल के किरदारों की रोमांटिक ‘बैक स्टोरी’ भी है. यह पहला मौका है जब काजोल किसी फिल्म में लेडी डॉन की भूमिका निभा रही हैं. जबकि शाहरुख डॉन सीरीज की दो फिल्मों से लेकर कई नकारात्मक किरदार पर्दे पर निभा चुके हैं.
जबर्दस्त कोशिशों के बावजूद शाहरुख की दिलवाले की कहानी लीक
जबर्दस्त कोशिशों के बावजूद शाहरुख की दिलवाले की कहानी लीकदिलवाले की कहानी को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं और यह भी कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन स्टारर हम (1991) से यह प्रेरित है. वैसे जानकारों का कहना है कि इस बार शाहरुख और उनकी टीम ने कहानी को बहुत ही सीक्रेट रखा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement