बिहार के विकास के लिए केन्द्र प्रतिबद्ध, दिया अमृत मिशन के 664 करोड़ : प्रेम कुमारपटना. विधानसभा में विपक्ष के नेता डाॅ. प्रेम कुमार ने कहा कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने अमृत मिशन के तहत बिहार को 664 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है. केंद्र राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद दे रही है, ताकि बिहार का विकास तेजी से हो सके. डाॅ. कुमार ने कहा कि इसमें से 647 करोड़ रुपये के 14 शहरों में जलापूर्ति की योजनाओं पर खर्च किया जाएगा, जिससे हाजीपुर, बक्सर, बेगूसराय, मुंगेर, आरा, दरभंगा, बिहारशरीफ, छपरा, जहानाबाद, बगहा, मोतीहारी, सीवान, औरंगाबाद और किशनगंज को लाभ होगा. डाॅ. कुमार ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा केन्द्र सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाती रही, वहीं केन्द्र सरकार राज्य के विकास के लिए उदारता के साथ धन राशि दे रहीं है. अब राज्य सरकार का दायित्व है कि केन्द्र की राशि का सही–सही उपयोग कर विकास के कार्यों को आगे बढ़ाए. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है . बैंकों के बाद अब चोरों ने मंदिरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. जमुई मूर्ति चोरी घटना की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है कि रोहतास से दो करोड़ रुपये मूल्य की अष्टधातु की दो मूर्तियां और भोजपुर जिले में भगवान शिव मन्दिर से नाग देवता की आधा किलो चांदी की प्रतिमा चोरी हो गई. ऐसा लगता है कि नीतीश सरकार के कानून के राज में भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं .
बिहार के विकास के लिए केन्द्र प्रतिबद्ध, दिया अमृत मिशन के 664 करोड़ : प्रेम कुमार
बिहार के विकास के लिए केन्द्र प्रतिबद्ध, दिया अमृत मिशन के 664 करोड़ : प्रेम कुमारपटना. विधानसभा में विपक्ष के नेता डाॅ. प्रेम कुमार ने कहा कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने अमृत मिशन के तहत बिहार को 664 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है. केंद्र राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement