24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच : इंजेक्शन लगाते ही मरीज की मौत, हंगामा

पीएमसीएच : इंजेक्शन लगाते ही मरीज की मौत, हंगामाफोटो आनेवाला है – इमरजेंसी के आइसीयू में सुरेंद्र राय की गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत- जूनियर डॉक्टरों और परिजनों में हुई धक्का-मुक्की- परिजनों का आरोप, ओवर डोज वाले इंजेक्शन लगने से हुई मौतसंवाददाता, पटनापीएमसीएच में डॉक्टरों की लापरवाही एक बार फिर मरीजों पर भारी पड़ […]

पीएमसीएच : इंजेक्शन लगाते ही मरीज की मौत, हंगामाफोटो आनेवाला है – इमरजेंसी के आइसीयू में सुरेंद्र राय की गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत- जूनियर डॉक्टरों और परिजनों में हुई धक्का-मुक्की- परिजनों का आरोप, ओवर डोज वाले इंजेक्शन लगने से हुई मौतसंवाददाता, पटनापीएमसीएच में डॉक्टरों की लापरवाही एक बार फिर मरीजों पर भारी पड़ गयी. उनकी लापरवाही के चलते एक मरीज की मौत हो गयी. इसको लेकर परेशान परिजनों ने हंगामा भी किया, लेकिन उनकी नहीं सुनी गयी. शुक्रवार को पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड के आइसीयू में सुरेंद्र राय (50) की मौत सुबह 7:30 बजे हो गयी. चितकोहरा के रहनेवाले सुरेंद्र हाइ ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रस्त थे. पेशे से पान की दुकान चलानेवाले सुरेंद्र की हालत बिगड़ गयी, तो उनके परिजनों ने दो दिन पहले पीएमसीएच ले गये, जहां इमरजेंसी के बेड नंबर 24 पर उनका इलाज चल रहा था. गुरुवार की रात हाल खराब होने पर उनको आइसीयू में भरती कराया गया. शुक्रवार की सुबह दो डॉक्टरों ने उनको इंजेक्शन दिया, इसके बाद उसकी मौत हो गयी. जूनियर डॉक्टरों पर आरोप, छुपाये दस्तावेजअपने पति की मौत के बाद उग्र हुई सुरेंद्र की पत्नी चंद्रा देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भरती के दौरान मिलने वाले सभी दस्तावेज को डॉक्टरों ने छिपा लिया है. प्रूव के तौर पर जब उन लोगों ने टीओपी में मामला दर्ज करानी चाहा, तो उससे पुलिस ने प्रूफ के तौर पर परची की मांग की, जो उनके पास नहीं थे. पत्नी ने बताया कि जब उनके बेटे और बेटी घटना का प्रूव अपने मोबाइल फोन में कैद करना चाहा, तो जूनियर डॉक्टरों ने मोबाइल फोन तोड़ दिया. नतीजा बिना मामले दर्ज कराये परिजनों को वापस लौटना पड़ा.घूमती रही चंदा, नहीं आये सीनियर डॉक्टरमृतक की पत्नी चंदा ने बताया कि उसके पति का सीनियर डॉक्टर वी प्रियदर्शी के अंदर में इलाज चल रहा था. लेकिन, एक बार भी वे राउंड लगाने अस्पताल में नहीं आये. जब उनके पास परिजन जाते थे, तो वे अपना पल्ला झाड़ने के लिए जूनियर डॉक्टर शिवम और डॉक्टर तनवी को चेकअप के लिए भेज देते थे. दोनों जूनियर डॉक्टरों ने गलत इंजेक्शन दिया, जिससे उनके पति की मौत हो गयी. सुरेंद्र को तीन बेटियां और एक बेटा है.क्या कहते हैं परिजनहाइ ब्लड प्रेशर और हाइपर टेंशन की बीमारी को देखते हुए हम लोगों ने पीएमसीएच लाये. इनका इलाज दो दिन पहले इरमजेंसी में चल रहा था. दो डॉक्टरों ने इनको ओवर डोज इंजेक्शन दे दिया, इसके कुछ देर बाद मेरे पति की मौत हो गयी. हम लोगों ने मामला दर्ज कराना चाहा, तो जूनियर डॉक्टरों ने सारे सर्टिफिकेट अपने कब्जे में ले लिये.- चंदा देवी, मृतक की पत्नी कोट नोट : आनेवाला है\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें