Advertisement
तीन घंटे सर्जरी, निकला सात किलो का ट्यूमर
पटना : दो साल से पेट में दर्द और तनाव से पीड़ित एक महिला के पेट से डॉक्टरों ने साढ़े सात किलो का ट्यूमर निकाला है. तीन घंटे तक चली सर्जरी के बाद डॉक्टरों को यह कामयाबी मिली. यह घटना आइजीआइएमएस के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग की है. गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के एचओडी डा. मनीष मंडल […]
पटना : दो साल से पेट में दर्द और तनाव से पीड़ित एक महिला के पेट से डॉक्टरों ने साढ़े सात किलो का ट्यूमर निकाला है. तीन घंटे तक चली सर्जरी के बाद डॉक्टरों को यह कामयाबी मिली. यह घटना आइजीआइएमएस के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग की है. गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के एचओडी डा. मनीष मंडल के नेतृत्व में यह सफल ऑपरेशन किया गया. महिला इस समय आइसीयू विभाग में है.
जानकारी देते हुए डा. मनीष मंडल ने बताया कि कुर्जी रोड की रहने वाली आशा पीटर पिछले साल अस्पातल आयी थी, इस दौरान
उनका ट्यूमर काफी छोटा था. ऑपरेशन करने की सलाह दी लेकिन महिला ने नहीं कराया, अगर पिछले साल ऑपरेशन हो जाता तो ट्यूमर इतना बड़ा नहीं होता. उन्होंने बताया कि महिला को खाना खाने में भी कोई दक्कित नहीं हो रही है.
परिजनों ने उसे कई बार नर्सिंग होम में दिखाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद करीब 10 दिन पहले तकलीफ ज्यादा बढ़ जाने पर परिवार वाले आशा पीटर आइजीआइएमएस के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग में लाये. इसके बाद यहां डा. मनीष मंडल, डा. केशव कुमार की टीम ने सफल ऑपरेशन किया. कई जांच और अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि आशा के पेट में ट्यूमर है, फिर टीम ने उसकी सर्जरी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement