पटना सिटी की खबरें एक मानस पाठ से भक्त हुए भावविभोरपटना सिटी. बाहरी बेगमपुर स्थित सती चौड़ा में पांच दिनों का रामचरितमानस पाठ आरंभ हुआ है. पूजा-अर्चना के साथ आरंभ हुए अखंड पाठ का समापन 13 दिसंबर को होगा. इसी दिन 24 घंटे का अखंड कीर्तन होगा. आयोजन लीला देवी की स्मृति में हो रहा है. इसे लेकर परमेश्वर मेहता, गौतम कुमार, उत्तम कुमार, सुनील कुमार, नवनीत कुमार व निशांत कुमार सक्रिय हैं. शिव गुरु महोत्सव 13 को पटना सिटी. सबलपुर विष्णु मंदिर के समीप शिव गुरु महोत्सव का आयोजन 13 दिसंबर को किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सचिव विनीत कुमार सिन्हा ने बताया कि महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में अनुनीता आनंद भाग लेंगी. आयोजन को लेकर तैयारी चल रही है. एनएच व गांधी सेतु पर सरकते रहे वाहन पटना सिटी. महात्मा गांधी सेतु व राष्ट्रीय उच्च पथ पर छोटे वाहनों का दबाव कायम रहने और कुहासे की वजह से गुरुवार को भी वाहनों की रफ्तार दम तोड़ती दिखी. हालांकि, पुलिसकर्मियों ने यात्रियों को फजीहत नहीं हो, इसके लिए रणनीति के तहत मालवाहक वाहनों व ट्रकों को रोक कर यात्री वाहनों को आगे निकाला. छोटे व यात्री वाहनों का भी दबाव कायम रहने की स्थिति में वाहन सरपट दौड़ने के बदले सरकते हुए आगे बढ़ रहे थे. वाहनों के सरकने का यह सिलसिला दिन भर बना रहा. सेतु पर यह स्थिति वन वे परिचालन स्थल पर पाया संख्या 46 से 36 के बीच में हाजीपुर से पटना जानेवाले व पटना से हाजीपुर आनेवाले मार्ग पर बनी थी, जो जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक पहुंच गयी थी. दरअसल सोनुपर मेले को लेकर सेतु पर छोटे वाहनों का दबाव कायम रहने, ओवरटेक व बेतरतीब परिचालन से यह स्थिति बनी है. इधर गांधी सेतु पर जाम का असर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या तीस व पटना -मसौढ़ी मार्ग पर भी दिखा. आठ घंटे बंद रही पांच फीडरों की बिजलीपानी को तरसे लोगप्रतिनिधि, पटना सिटी रेल का खंभा लगाने व तकनीकी कार्य के लिए गुरुवार को पावर सबस्टेशन मीना बाजार से जुड़े पांच फीडरों की बिजली आठ घंटे तक बंद रही. इधर, पावर सबस्टेशन एनएमसीएच से जुड़े सुल्तानगंज फीडर की बिजली लगभग दो घंटे बंद रही. गुलजारबाग विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मो कैसर परवेज व एसडीओ मो सज्जाद ने बताया कि सबस्टेशन से जुड़े पांच फीडरों सिटी, महाराजगंज, बेस्ट, पश्चिम दरवाजा व चौक की बिजली बंद कर 33 हजार के हाइटेंशन व एलटी तार लगाने के अलावा रखरखाव का कार्य कराया गया. इस कारण मीना बाजार, महाराजगंज, गुलजारबाग, पश्चिम दरवाजा, पटनदेवी, मेहंदीगंज, दीपनगर, गुजरी बाजार, गुरहट्टा, पुरानी सिटी कोर्ट व भद्र घाट समेत अन्य जगहों पर बिजली गुल थी. हालांकि, निर्धारित समय दोपहर 11 बजे से शाम तीन बजे तक बिजली बंद रखनी थी, लेकिन बिजली शाम छह बजे के आसपास में बहाल हुई. इसी प्रकार एनएमसीएच सबस्टेशन से जुड़े सुल्तानगंज फीडर की बिजली दोपहर एक बजे से तीन बजे तक बंद रख कर आरएमयू व यूजी केबल को चार्ज किया गया. इधर, बिजली गुल रहने की स्थिति में लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ा. आज बंद रहेगा सुल्तानगंज फीडर रेल का खंभा लगाने के लिए शुक्रवार की रात 11 बजे से सुबह चार बजे तक सुल्तानगंज फीडर बंद रहेगा. विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मो कैसर परवेज ने बताया कि मलेरिया ऑफिस, घघा घाट, एससीआरटी कैंपस, राजकीय कल्याण छात्रावास व सुल्तानगंज का क्षेत्र में आपूर्ति बाधित रहेगी.तख्त साहिब की सुरक्षा का एसएसपी ने लिया जायजा प्रतिनिधि,पटना सिटी सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पांच प्रमुख तख्तों में दूसरा बड़ा तख्त है. इस कारण देश- विदेश के सिखों का यह आस्था व श्रद्धा का केंद्र है. यहां सालों भर सिख संगतों के आने का सिलसिला बना रहता है. गुरुवार को तख्त साहिब की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज पहुंचे. एसएसपी ने अशोक राजपथ के मुख्य गेट , बाड़े की गली में स्थित गेट व हरमंदिर गली के गेट का निरीक्षण किया और दरबार साहिब में घूम कर परिसर के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर प्रबंधक कमेटी सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, महासचिव सरजिंदर सिंह व शताब्दी गुरु पर्व कमेटी के चेयरमैन गुरिंदरपाल सिंह उपस्थित थे. एसएसपी ने कहा कि यहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ायी जायेगी. साथ ही डीएसपी हरि मोहन शुक्ला व थानाध्यक्ष को नियमित रूप से तख्त साहिब में जांच करने का भी निर्देश दिया. बताते चलें की कुछ दिन पूर्व ही तख्त साहिब को उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. हालांकि, धमकी देने के मामले में आरोपित को मालसलामी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार भी किया गया था.
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक मानस पाठ से भक्त हुए भावविभोरपटना सिटी. बाहरी बेगमपुर स्थित सती चौड़ा में पांच दिनों का रामचरितमानस पाठ आरंभ हुआ है. पूजा-अर्चना के साथ आरंभ हुए अखंड पाठ का समापन 13 दिसंबर को होगा. इसी दिन 24 घंटे का अखंड कीर्तन होगा. आयोजन लीला देवी की स्मृति में हो रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement