if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉफी वद्ि डॉक्टर की टेली काउंसेलिंग में कल पूछें गैस्ट्रो व लीवर से जुड़े सवाल

कॉफी विद् डॉक्टर की टेली काउंसेलिंग में कल पूछें गैस्ट्रो व लीवर से जुड़े सवालकॉफी विद् डॉक्टर का लोगो लगा लेंगेसंवाददाता, पटनाप्रभात खबर व पारस एचएमआरआइ अस्पताल के संयुक्त प्रयास से चल रही शृंखला कॉफी विद् डॉक्टर के दूसरे चरण में गुरुवार (10 दिसंबर) को टेली काउंसेलिंग करायी जायेगी. इस टेली काउंसेलिंग में पारस अस्पताल […]

कॉफी विद् डॉक्टर की टेली काउंसेलिंग में कल पूछें गैस्ट्रो व लीवर से जुड़े सवालकॉफी विद् डॉक्टर का लोगो लगा लेंगेसंवाददाता, पटनाप्रभात खबर व पारस एचएमआरआइ अस्पताल के संयुक्त प्रयास से चल रही शृंखला कॉफी विद् डॉक्टर के दूसरे चरण में गुरुवार (10 दिसंबर) को टेली काउंसेलिंग करायी जायेगी. इस टेली काउंसेलिंग में पारस अस्पताल के वरिष्ठ लीवर व पेट रोग विशेषज्ञ डा. रमेश कुमार लोगों के पूछे गये सवालों का जवाब देंगे. काउंसेलिंग दोपहर दो से चार बजे तक होगी. इस दौरान कोई भी व्यक्ति प्रभात खबर के लैंडलाइन नंबर 0612-3058377 पर कॉल कर सवाल पूछ सकेंगे.काउंसेलिंग में छूटे मरीजों को फायदापिछले शनिवार को कॉफी विद् डॉक्टर की शृंखला के तहत पारस अस्पताल में डॉ रमेश ने बड़ी संख्या में उपस्थित हुए लोगों को लीवर व पेट से जुड़ी बीमारियों को लेकर जानकारी दी थी. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल नहीं हो सके थे. ऐसे लोग फोन पर डॉक्टर की सलाह ले सकेंगे. गौरतलब है कि गंदे खान पान की वजह से आंत, लिवर और पेट की सर्वाधिक बिमारियां होती है. नोट : दोबारा पढ़ी गयी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें