28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र से बिहार को पैसे आने की रफ्तार धीमी

केंद्र से बिहार को पैसे आने की रफ्तार धीमी- केंद्र ने अपनी सभी 53 योजनाओं का मैचिंग ग्रांट बदला, फिर भी नहीं कई योजनाओं में नहीं आ रहे पैसे- कई में ग्रांट नहीं या कम आने के कारण योजनाओं के समय पर पूरा होने पर लगा ग्रहणसंवाददाता, पटनाकेंद्र सरकार ने राज्यों के साथ अपनी योजनाओं […]

केंद्र से बिहार को पैसे आने की रफ्तार धीमी- केंद्र ने अपनी सभी 53 योजनाओं का मैचिंग ग्रांट बदला, फिर भी नहीं कई योजनाओं में नहीं आ रहे पैसे- कई में ग्रांट नहीं या कम आने के कारण योजनाओं के समय पर पूरा होने पर लगा ग्रहणसंवाददाता, पटनाकेंद्र सरकार ने राज्यों के साथ अपनी योजनाओं (सेंट्रल प्लान स्कीम या सीपीएस) को संचालित करने का शेयरिंग पैटर्न बदल दिया है, लेकिन इनमें पैसे देने की रफ्तार नहीं बढ़ी है. इनमें कई योजनाएं ऐसी हैं, जिनमें ग्रांट आया ही नहीं है या काफी कम आया है. बहुत कम ही योजनाएं ऐसी हैं, जिनमें ग्रांट के आने की स्थिति अच्छी है. चालू वित्तीय वर्ष खत्म होने में महज चार महीने बच गये हैं. ऐसे में कई योजनाओं के अधूरे पड़े रहने की आशंका बढ़ गयी है. सीपीएस में इस वित्तीय वर्ष में करीब 137 करोड़ रुपये केंद्र से मिलना है, इसमें 78 करोड़ रुपये अब तक आये हैं. इसी तरह स्टेट प्लान स्कीम में करीब 16 हजार करोड़ में 9 हजार करोड़ ही आये हैं. ये वैसी योजनाएं होती हैं, जो राज्य की मैचिंग ग्रांट से चलती हैं. कई योजनाओं में रुपये नहीं आना ज्यादा चिंताजनक है. गौरतलब है कि इस वित्तीय वर्ष से केंद्र ने सात योजनाओं को छोड़कर बची हुई 46 सीपीएस में दो तरह 60:40 और 50:50 के शेयरिंग पैटर्न में बदल दिया है. अब इसी बदले स्वरूप के तहत ही सभी योजनाओं का संचालन होगा.100 फीसदी अनुदान वाली योजनाओं की स्थिति इतना आवंटन इतना आया (नवंबर तक)मनरेगा 1330 1024एमएसडीपी (अल्पसंख्यक) 99 21एससी-एसटी कल्याण से जुड़ी 212 44राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम 1263 918शेयरिंग पैटर्न वाली योजनाओं की यह स्थितिराष्ट्रीय कृषि विकास समेत अन्य योजना 457 228खेल एवं युवा कल्याण की योजना 3.36 0शिक्षा की योजनाएं (रूसा, एमडीएम अन्य) 5276 2654स्वास्थ्य (एनएचएम, एड्स कंट्रोल अन्य) 1231 899श्रम (कौशल विकास, सुरक्षा बीमा) 250 2.43पीएचइडी (निर्मल भारत, स्वच्छ पेयजल) 429 314ग्रामीण विकास (इंदिरा आवास, एनआरएलएम) 2416 1491प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 2235 1575

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें