पटना : बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सात निश्चयों के बारे में सदम में बोल रहे थे उसी वक्त विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने टोका-टाकी शुरू कर दी. प्रेम कुमार के टोका-टाकी करने के बाद सदन में कुछ देर के लिए हंगामा होने लगा. उसपर नीतीश कुमार ने कहा कि प्रेम कुमार हमारे मित्र हैं. नीतीश कुमार ने उन्हें कहा कि वह बाधा ना डालें. प्रेम कुमार नहीं माने और कहा कि पूरे राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. राज्य सरकार उन्हें बताए कि बिहार में अपराध रोकने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं.
प्रेम कुमार ने नीतीश कुमार से पूछा कि उन्हें यह बताया जाए कि किसानों को धान खरीद पर दिए जाने वाले बोनस का क्या हुआ. उसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक मुझे मालूम है बीजेपी शासित राज्यों में भी धान खरीद पर किसानों को बोनस नहीं दिया जा रहा है. उसके बाद प्रेम कुमार ने झारखंड में 290 रुपया प्रति क्लिवंटल बोनस दिए जाने की बात कही लेकिन नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसा नहीं है. फिर प्रेम कुमार ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष से कहा कि महोदय बिहार फिर से अपराध की ओर लौट रहा है. हालांकि उसके बाद प्रेम कुमार बैठ गए.