17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसों में गयी पांच की जान, कई जख्मी

पंडारक में टैक्टर से दब कर किसान की मौत मनेर : सोमवार को थाना क्षेत्र के गौरेयास्थान के पास ट्रक व टेंपो की टक्कर में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. इस घटना में जख्मी एक महिला की मौत हो गयी. वहीं, घटनास्थल पर अफरा- तफरी का माहौल बना रहा. जानकारी के अनुसार मनेर […]

पंडारक में टैक्टर से दब कर किसान की मौत

मनेर : सोमवार को थाना क्षेत्र के गौरेयास्थान के पास ट्रक व टेंपो की टक्कर में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. इस घटना में जख्मी एक महिला की मौत हो गयी. वहीं, घटनास्थल पर अफरा- तफरी का माहौल बना रहा. जानकारी के अनुसार मनेर से सवारी लेकर टेंपो दानापुर जा रहा था.

इसी बीच गौरेयास्थान के पास खाली गैस सिलिंडर लदा ट्रक टेंपो से जा टकराया, जिससे टेंपो पर सवार हरप्रसाद बिगहा, नालंदा के सरयुग शरण प्रसाद व उनकी पत्नी चंद्रशीला देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ ये लोग मनेर हाथीटोला से अपने घर लौट रहे थे़ दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल, दानापुर भेजा गया. वहां से परिजन बेहतर इलाज के लिए निजी क्लिनिक में ले गये, लेकिन चंद्रशीला देवी (40) की मौत हो गयी. वहीं, सरयुग शरण प्रसाद की भी हालत गंभीर बनी हुई है. इसके अलावा विनोद, प्रभु, शोभा व अर्जुन इस दुघर्टना में जख्मी हो गये. हादसे के बाद कुछ देर के लिए एनएच- 30 पर जाम की स्थिति बनी रही.

ट्रक के धक्के से महिला की गयी जान : दानापुर. थाना क्षेत्र के तकियापर गांधी मूर्ति के पास रविवार की देर रात ट्रक ने सड़क पार कर रही रेणु देवी को धक्का मार दिया़ गंभीर रूप से जख्मी रेणु की मौत पीएमसीएच ले जाने के क्रम में हो गयी़ घटना की सूचना मिलते ही कायस्थ टोली में मातम पसर गया़ पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि चालक भाग गया़

मृतका के पति अनिल के बयान पर ट्रकचालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है़ थाना क्षेत्र की कायस्थ टोली निवासी अनिल कुमार उर्फ निजय कुमार रवि की 28 वर्षीया पत्नी रेणु देवी रविवार की देर रात चित्रकूट नगर रोड नंबर 3 से एक समारोह में भाग लेकर पैदल अपने चार वर्षीय पुत्र नंदित राज के साथ घर लौट रही थी़ इसी दौरान तकियापर गांधी मूर्ति के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे धक्का मार दिया़ रेणु के पुत्र नंदित ने इसकी सूचना तुरंत अपने पिता व परिजनों को दी़ सूचना पाकर पहुंचे परिजन जख्मी रेणु को इलाज के लिए पीएमसीएच ले गये, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी़

अज्ञात युवक की मौत : फतुहा. नरैना पुनपुन पुल फोरलेन सड़क पर सोमवार की अहले सुबह किसी वाहन की चपेट में आने से 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गयी.पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव कुमार शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. वहीं, भिखुआ गांव के पास ट्रकचालक द्वारा नियंत्रण खो जाने के कारण चालक संजय प्रसाद हाजीपुर निवासी जख्मी हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें