– राजधानी के अधिकतर स्कूलों की स्थिति है भयावह
– शौचालय के लिए सड़क पर जानेकी मजबूरी
पटना : बच्चों का पढ़ाई के प्रति रुझान बना रहे. इसके लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. मिड डे मील, साइकिल, छात्रवृत्ति व पोशाक आदि योजनाएं हैं. ये योजनाएं बच्चों को बाहर से तो आकर्षित करती हैं, लेकिन आंतरिक आकर्षण तो विद्यालय कक्ष व परिसर होता है. अधिकतर समय बच्चों का कक्षा में ही गुजरता है.
यदि ये ही दुरुस्त नहीं होंगी तो लाख कोशिश के बावजूद बच्चों को स्कूल की ओर आकर्षित नहीं किया जा सकता है. राजधानी के अधिकतर स्कूलों की स्थिति भयावह है. कहीं कमरे की छत,तो कहीं दीवार दरक रही है.
ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती, जिसका असार उनके जीवन पर पड़ रहा है. प्रभात खबर संवाददाता ने राजधानी के इंद्रपुरी प्राथमिक विद्यालय, एएन कॉलेज प्राथमिक विद्यालय व शिवपुरी प्राथमिक विद्यालय का जायजा लिया.निश के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.