प्रश्न छोड़ने पर भी कट जायेगा नंबरजेवियर एप्टिट्यूड टेस्ट में हुए कई बदलावइस माह के 10 तारीख तक कर सकते हैं अप्लाईसुजीत कुमार पटनाजेवियर लेबर रिलेशन इंस्टीट्यूशन की तरफ से आयोजित होने वाले जेवियर एप्टिट्यूड टेस्ट यानी जैट के अगले साल होने वाले टेस्ट के लिए कई बदलाव किये गये हैं. इसमें सबसे अहम बदलाव अभ्यर्थियों के प्रश्न छोड़ने को लेकर है. इस बार के आयोजन में अभ्यर्थियों द्वारा प्रश्न को टच नहीं करने पर भी निगेटिव मार्किंग होगी. इसके अलावा समय और प्रश्न पैटर्न को लेकर भी कई तरह के बदलाव किये गये हैं. जैट सूत्रों के अनुसार टेस्ट का आयोजन अगले साल तीन जनवरी को देश के 47 शहरों के साथ दुबई और काठमांडू में भी होगा. जिसकी जानकारी अाधिकारिक वेबसाइट पर दे दी गयी है. इस टेस्ट के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख दस दिसंबर तक है.बढ़ी समय की अवधिजैट के आधिकारिक वेबसाइट पर दिये गये बदलाव के अनुसार नंबर ऑफ सेक्शन समान होंगे लेकिन कुल नंबरों की संख्या को कम कर दिया गया है. पेन, पेपर बेस्ड होने वाले इस टेस्ट में दो पार्ट में प्रश्न होंगे. जिसमें पार्ट वन में 78 और पार्ट टू में 25 प्रश्न होंगे. पार्ट टू में पहले की तरह जीके और एसे के प्रश्न होंगे. इन दोनों की पार्ट के प्रश्नों को सॉल्व करने की समय अवधि में बदलाव कर दिया गया है. इसके तहत अब पार्ट वन में मिलने वाले समय को 140 मिनट से बढ़ा कर 170 मिनट कर दिया गया है वहीं पार्ट टू के समय में कटौती करते हुए इसे 40 मिनट से 35 मिनट कर दिया गया है. पार्ट वन में पिछले साल की तरह प्रति चार गलती पर एक नंबर की कटौती होगी. जीके में निगेटिव मार्किंग नहीं रहेगा. इस बार छोड़ सकेंगे प्रश्नइसके अलावा इस बार हुए सबसे अहम बदलावों में सबसे अहम यह भी होगा कि कुल प्रश्नों में से 13 ऐसे प्रश्न होंगे जिनको स्टूडेंट्स छोड़ सकते हैं यानी उसे छोड़ने पर नंबर नहीं कटेगा. इसके अलावा अन्य प्रश्न छूटने पर पांच प्रतिशत नंबर कटेगा. ज्ञात हो कि यह व्यवस्था पहली बार लागू होगी.स्टूडेंट्स को हो सकता है लाभइन सारे बदलावाें को लेकर मैनेजमेंट के एक्सपर्ट्स कहते हैं, इससे स्टूडेंट्स को काफी लाभ हो सकता है. सीआइएमपी के मैनेजर बिष्णुशंकर प्रसाद कहते हैं, जैट में हर बार स्कोर कम और परसेंटाइल हमेशा होता रहा है जिससे यह टेस्ट एक तरह से औसत स्टूडेंट्स के लिए नहीं होकर मेधावी स्टूडेंट्स के लिए हो गया था. क्योंकि इसमें डिफिकल्टी लेवल हाइ होता था. अब इन सभी बदलावों से औसत स्टूडेंट्स भी ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को अटैम्प्ट कर सकेंगे. वह कहते हैं, जहां तक 13 प्रश्नों को छोड़ने की सुविधा है तो इससे स्टूडेंट्स खुश तो होंगे लेकिन उनको छोड़ने वाले प्रश्नों का चयन सावधानी से करना होगा. वहीं आइएमएस के एक्सपर्ट् अमृतेश कुमार कहते हैं, इन बदलावाें से स्टूडेंट्स निगेटिव मार्किंग के डर से प्रश्न को हल करेंगे. प्रश्नों को छोड़ने और एक पार्ट में समय को घटाने की बात पर वह कहते हैं, यह पूरी कवायद स्टूडेंट्स के डिसीजन टेकिंग एबिलिटी को बढ़ाने के लिए है. प्रश्न छोड़ने के लिए स्टूडेंट्स भी प्रश्नों को पढेंगे साथ ही जीके में जेनरल प्रश्न होंगे. यह अच्छी बात है.
BREAKING NEWS
प्रश्न छोड़ने पर भी कट जायेगा नंबर
प्रश्न छोड़ने पर भी कट जायेगा नंबरजेवियर एप्टिट्यूड टेस्ट में हुए कई बदलावइस माह के 10 तारीख तक कर सकते हैं अप्लाईसुजीत कुमार पटनाजेवियर लेबर रिलेशन इंस्टीट्यूशन की तरफ से आयोजित होने वाले जेवियर एप्टिट्यूड टेस्ट यानी जैट के अगले साल होने वाले टेस्ट के लिए कई बदलाव किये गये हैं. इसमें सबसे अहम बदलाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement