17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन बना मूकदर्शक : सुशील मोदी

पटना : पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि पूरे राज्य में असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. उन्होंने कहा है कि मुंगेर के पंडित दीनदयाल चौक पर स्थापित पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाऔर विजय चौक पर कारगिल शहीदों की याद में बने स्मारक को […]

पटना : पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि पूरे राज्य में असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. उन्होंने कहा है कि मुंगेर के पंडित दीनदयाल चौक पर स्थापित पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाऔर विजय चौक पर कारगिल शहीदों की याद में बने स्मारक को जुलूस में शामिल असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
इस घटना के बाद वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि राजनीतिक संरक्षण की वजह से प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. उन्होंने सरकार से अविलंब क्षतिगस्त प्रतिमा व शहीद स्मारक की मरम्मत कराने के साथ ही दोषी असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की है. श्री मोदी ने कहा है कि गुरुवार की रात एक जुलूस में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझ कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के ऊपर लगी छतरी, प्रतिमा को पहनाया गया चश्मा और प्रतिमा स्थल पर स्टील से लिखे गए उनके नाम को क्षतिग्रस्त कर दिया.
विजय चौक पर शहीद स्मारक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मुंगेर में तनाव की स्थिति बनी हुई है. मुजफ्फरपुर के आमगोला में भी जुलूस के दौरान दर्जन भर दुकानों में तोड़फोड़ की गयी. दोनों घटना के बाद न तो किसी की गिरफ्तारी हुई है और न ही कोई कार्रवाई़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें