Advertisement
तबादले के साथ ही संवाद पर लगा ग्रहण
पटना : निजाम बदला तो फरमान फीके पड़ गये. जी हां! एसएसपी विकास वैभव के तबादले के साथ ही पुलिस-पब्लिक संवाद पर ग्रहण-सा लग गया है. कुछ थानेदारों ने इसका आयोजन ही नहीं किया, तो कुछ ने खानापूर्ति की. संवाद कार्यक्रम की शुुरुआत के दूसरे शनिवार को ही नजारा बदल गया. हालांकि तबादले के बाद […]
पटना : निजाम बदला तो फरमान फीके पड़ गये. जी हां! एसएसपी विकास वैभव के तबादले के साथ ही पुलिस-पब्लिक संवाद पर ग्रहण-सा लग गया है. कुछ थानेदारों ने इसका आयोजन ही नहीं किया, तो कुछ ने खानापूर्ति की. संवाद कार्यक्रम की शुुरुआत के दूसरे शनिवार को ही नजारा बदल गया. हालांकि तबादले के बाद नये एसएसपी मनु महाराज शनिवार को चार्ज नहीं ले सके. यह समझा जा रहा है कि उनके चार्ज लेने के बाद संवाद कार्यक्रम पर उनके निर्देश के बाद थानेदार कार्य करेंगे.
नहीं हो सकी पिछले कार्यक्रम की समीक्षा : गर्दनीबाग थाने की तरफ से कच्ची तालाब के पास शाम चार बजे पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पिछली बार की अपेक्षा भीड़ कम थी. इसमें तीन लोगों ने अपनी बात रखी, जिनमें जमीन विवाद का मामला सामने आया है. भाई और पड़ोसी से विवाद और बंटवारे का मामला आया था. गर्दनीबाग थानेदार बीके चौहान ने जमीन विवाद के मामलों में उचित सलाह दी.
बुद्धा कॉलोनी थाने ने नहीं किया कार्यक्रम : पिछली बार बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र की पीएनटी कॉलोनी के कम्युनिटी हॉल में संवाद कार्यक्रम हुआ था. इसमें 10 लोगों ने अपनी बात रखी थी.
इस दौरान छेड़खानी, चोरी, ट्रैफिक जाम और अवैध शराब बिक्री की शिकायत की गयी थी. इसमें सुधार के साथ अगले संवाद कार्यक्रम में उपस्थित होने का वादा किया गया था. इसमें चीना कोठी में अवैध शराब बिक्री की शिकायत की गयी थी, लेकिन रोक लगाना तो दूर बुद्धा कॉलोनी की तरफ से संवाद कार्यक्रम का आयोजन ही नहीं किया गया.
मालूम हो कि पहले दिन के संवाद में एसपी चंदन कुशवाहा ने कम्युनिटी हॉल का स्थान बदल कर दूसरे किसी सार्वजनिक स्थान पर संवाद कार्यक्रम रखने की बात कही थी, पर नहीं हाे सका. इसके अलावा कोतवाली, पाटलिपुत्रा, राजीवनगर सहित अन्य थानों पर खानापूर्ति की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement