15 से जेपी छात्र युवा मोरचा का सदस्यता अभियानपटना. जेपी छात्रा युवा मोरचा ने 15 दिसंबर से बिहार में राज्यस्तरीय सदस्यता अभियान चलने का निर्णय लिया. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राज सिन्हा व प्रदेश उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार के सभी विवि एवं सभी जिलों में निर्धारित तिथि से छात्रों और युवाओं के बीच जाकर संगठन उनके समस्याओं से रू-ब-रू होगा और साथ ही सदस्यता अभियान भी चलायेगा. संगठन छात्र और युवाओं के समस्याओं को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करेगा. मोरचा के पटना विवि अध्यक्ष मनीष यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष गगन यादव और प्रदेश महासचिव रवि रंजन ने कहा कि सदस्यता अभियान में 50 हजार युवाओं को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य बनाया गया है. साथ ही युवाओं को एक मंच पर आकर अपनी आवाज़ को बुलंद करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. समय-समय पर विवि और जिलास्तरीय सम्मेलन भी होगा.
15 से जेपी छात्र युवा मोरचा का सदस्यता अभियान
15 से जेपी छात्र युवा मोरचा का सदस्यता अभियानपटना. जेपी छात्रा युवा मोरचा ने 15 दिसंबर से बिहार में राज्यस्तरीय सदस्यता अभियान चलने का निर्णय लिया. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राज सिन्हा व प्रदेश उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार के सभी विवि एवं सभी जिलों में निर्धारित तिथि से छात्रों और युवाओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement