28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीति आयोग की वार्षिक रिपोर्ट में भाजपा के दावे की हुई पुष्टि : मोदी

नीति आयोग की वार्षिक रिपोर्ट में भाजपा के दावे की हुई पुष्टि : मोदी गठबंधन टूटने के बाद से बिहार की विकास दर हुआ कमसंवाददाता, पटना गठबंधन टूटने के बाद बिहार की विकास दर कम होने का भाजपा ने जो दावा किया था, उस पर पार्टी आज भी कायम है. नीति आयोग की रिपोर्ट में […]

नीति आयोग की वार्षिक रिपोर्ट में भाजपा के दावे की हुई पुष्टि : मोदी गठबंधन टूटने के बाद से बिहार की विकास दर हुआ कमसंवाददाता, पटना गठबंधन टूटने के बाद बिहार की विकास दर कम होने का भाजपा ने जो दावा किया था, उस पर पार्टी आज भी कायम है. नीति आयोग की रिपोर्ट में भी भाजपा के दावे की पुष्टि हुई है. वर्ष 2014–15 में भी बिहार का विकास दर गठबंधन सरकार के आखिरी वर्ष 2012–13 की दर से 3.1 प्रतिशत कम रही थी. वर्ष 2013–14 की तुलना में 2014–15 के विकास दर में, जो मामूली सुधार हुआ है, तो इसका श्रेय नीतीश कुमार को नहीं, बल्कि तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जाता है. बिहार के विकास दर को लेकर उक्त बातें शुक्रवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहीं. उन्होंने कहा है कि कि गठबंधन सरकार के अंतिम वर्ष 2012–13 में बिहार का विकास दर 20.70 प्रतिशत थी, जो गठबंधन टूटने के बाद 2013–14 में घट कर 17.05 प्रतिशत हो गई. पिछले वर्ष की तुलना में यह गिरावट 3.65 प्रतिशत की रही. भाजपा ने इसी आधार पर कहा था कि गठबंधन टूटने के बाद विकास दर में गिरावट आई है. बिहार के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट से भी यह तथ्य प्रमाणित होता है कि 2012–13 की विकास दर को 2013–14 और 2014–15 में भी हासिल नहीं किया जा सका. वर्ष 2013–14 की तुलना में 2014–15 में विकास दर में 0. 55 प्रतिशत का मामूली सुधार हुआ, मगर इसका श्रेय तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जाता है, क्योंकि इस वित्तीय वर्ष में करीब नौ महीने तक वे ही मुख्यमंत्री थे. भाजपा आज भी अपने इस दावे पर कायम है कि गठबंधन टूटने के बाद जहां विकास की अनेक योजनाएं ठप हो गई थी, वहीं विकास दर में भी कमी आयी. नीति आयोग की वार्षिक रिपोर्ट में भाजपा का यह दावा सही प्रमाणित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें