पटना : गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास रियल एस्टेट की आड़ में चल रही चिट फंड कंपनी केएमजे लैंड डेवलपर इंडिया लिमिटेड के सीएमडी संतोषी लाल राठौर को पकड़ने के लिए पटना पुलिस ने दिल्ली व ग्वालियर पुलिस से संपर्क साधा है. एक विशेष टीम दिल्ली भी जायेगी.
दूसरी ओर, इस कंपनी के फरार रीजनल मैनेजर अमित कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके आवास पर छापेमारी की, लेकिन वहां ताला लटका था. गांधी मैदान थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने बताया कि सीएमडी व रीजनल मैनेजर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
कंपनी का बैंक एकाउंट होगा सील
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के आइसीआइसीआइ बैंक में कंपनी का एकाउंट है. निवेश के पैसे कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी उसी एकाउंट में डालते थे. गांधी मैदान पुलिस ने एकाउंट को सील करने के लिए बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिया है. उस एकाउंट में कितने पैसे हैं, यह जानकारी भी बैंक के अधिकारियों से मांगी गयी है.
इधर, गिरफ्तार कंपनी के सीनियर कार्यपालक निदेशक सुभाष चंद्र सिंह, कार्यपालक निदेशक राजीव रंजन प्रसाद व शाखा प्रबंधक रीतेश रंजन को पुलिस रिमांड पर लेगी. कंपनी के कार्यालय से बरामद कंप्यूटर को खंगाला जा रहा है. इसमें निवेश करनेवालों के नाम व पते के साथ उनके द्वारा दिये गये पैसों की जानकारी उपलब्ध है.
पुलिस को उम्मीद है कि उससे कुछ और जानकारी भी हासिल हो सकेगी. गौरतलब है कि गांधी मैदान पुलिस ने पटना सदर के अंचलाधिकारी महेंद्र प्रसाद गुप्ता के साथ शनिवार को कंपनी के दफ्तर में छापेमारी की थी और कंपनी के तीन अधिकारियों को पकड़ लिया था.