पटना : शहरी, जिला, अनुमंडलीय या रेफरल अस्पतालों से रात में गायब रहनेवाले डॉक्टरों पर तुरंत कार्यवाही होगी. इसके लिए सिविल सजर्न डॉ लखींद्र प्रसाद ने सात सदस्यीय टीम का गठन किया है.
निरीक्षण के दौरान जो डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले या उनके खिलाफ लापरवाही की शिकायत आयी, तो उसी वक्त टीम अपनी रिपोर्ट तैयार कर सिविल सजर्न को भेज देगी. रिपोर्ट भेजने के दो दिनों के भीतर कार्यवाही की जायेगी.
नहीं मांगा जायेगा स्पष्टीकरण : ड्यूटी से गायब डॉक्टरों से स्पष्टीकरण नहीं मांगा जायेगा. पकड़े गये डॉक्टरों का तत्काल प्रभाव से वेतन बंद किया जायेगा और इसकी सूचना फोन से सिविल सजर्न को दी जायेगी. इसके बाद उनके आरोप की एक कॉपी सिविल सजर्न कार्यालय और एक स्वास्थ्य विभाग को भेज दी जायेगी.
ड्यूटी का पुराना रोस्टर भी होगा संलग्न : काम में लापरवाही बरतने व ड्यूटी से गायब रहनेवाले डॉक्टरों की पुरानी रिपोर्ट भी नयी रिपोर्ट के साथ जोड़ी जायेगी. इसमें उनकी ड्यूटी का पूरा ब्योरा रहेगा, ताकि विभाग पूरी रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ निर्णय ले सके.