24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा महोत्सव के लिए सीयूएसबी के छात्रों ने दिया ऑडिशन

युवा महोत्सव के लिए सीयूएसबी के छात्रों ने दिया ऑडिशन पटना कैंपस में हुआ आयोजनशुक्रवार को गया कैंपस में होगा आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटनादक्षिण बिहार केंद्रीय वश्विवद्यिालय (सीयूएसबी) के स्टूडेंट्स ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में आयोजित होने वाले इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए गुरुवार को विवि के पटना कैंपस में ऑडिशन दिया. विवि […]

युवा महोत्सव के लिए सीयूएसबी के छात्रों ने दिया ऑडिशन पटना कैंपस में हुआ आयोजनशुक्रवार को गया कैंपस में होगा आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटनादक्षिण बिहार केंद्रीय वश्विवद्यिालय (सीयूएसबी) के स्टूडेंट्स ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में आयोजित होने वाले इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए गुरुवार को विवि के पटना कैंपस में ऑडिशन दिया. विवि पीआरओ ने बताया कि सीयूएसबी के स्टूडेंट्स असम के तेजपुर यूनिवर्सिटी में तीन से सात जनवरी 2016 के बीच आयोजित होने वाले इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में भाग लेंगे. इसमें कला, संस्कृति पर आधारित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे जिनमें नृत्य, संगीत, नाटक, पेंटिंग, स्केचिंग आदि प्रमुख हैं. इसी सम्बन्ध में विवि के सांस्कृतिक गतिविधि समिति की देखरेख में ऑडिशन का आयोजन किया गया था जिसमें समन्वयक डाक्टर अनद्यिं देब के साथ आदित्य मोहंती, डाक्टर तारा केशव, श्रीमती इसमिता रे एवं डाक्टर किंशुक पाठक आदि मौजूद थे.पटना के तर्ज पर ही गया में होगा ऑडिशनपीआरओ ने बताया कि पटना कैंपस के तर्ज पर शुक्रवार को सांस्कृतिक गतिविधि समिति की देखरेख में गया कैंपस में भी ऑडिशन का आयोजन किया जायेगा. ऑडिशन के आधार पर चयनित करीब 40 स्टूडेंट्स को तेजपुर यूनिवर्सिटी भेजा जायेगा. उनकी अगुवाई के लिए विवि प्रशासन दो-तीन अधिकारीयों को भी नियुक्त करेगा. इस महोत्सव में सीयूएसबी के साथ-साथ उत्तर-पूर्व क्षेत्र के कई विश्वविद्यालय शामिल होंगे. युवा महोत्सव में प्रत्येक क्षेत्र से, प्रत्येक इवेंट में पहले एवं दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडी / टीम की आगे राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए जजों द्वारा अनुशंसा की जाएगी. राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन 15 से 19 फरवरी 2016 के बीच यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर में किया जायेगा, जिसमे पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ी / टीम को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र दिए जायेंगे. गौरतलब हो कि सीयूएसबी के छात्रों ने पिछले साल भी इस महोत्सव में भाग लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें