Advertisement
शहर को एक और रास्ता
पटना : 40 करोड़ की लागत से एग्जीबिशन रोड पर बनने वाला फ्लाइओवर बन कर तैयार हो गया है और 15 दिसंबर के बाद कभी भी आमलोगों के लिए खोल दिया जायेगा. फ्लाइओवर पर केवल पेंटिंग व लाइटिंग का काम बाकी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा. इसका काम कर रही कंपनी को निर्धारित […]
पटना : 40 करोड़ की लागत से एग्जीबिशन रोड पर बनने वाला फ्लाइओवर बन कर तैयार हो गया है और 15 दिसंबर के बाद कभी भी आमलोगों के लिए खोल दिया जायेगा. फ्लाइओवर पर केवल पेंटिंग व लाइटिंग का काम बाकी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा. इसका काम कर रही कंपनी को निर्धारित समय में काम पूरा करने के लिए कहा गया है. पथ निर्माण विभाग उद्घाटन तारीख तय करने के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय के संपर्क में है.
डबल लेन का फ्लाइओवर
एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर डबल लेन का है. यह 600 मीटर लंबा और 7.5 मीटर चौड़ा है. दाे साल में पुल बन कर तैयार हुआ है. नवंबर 2013 में पुल का निर्माण शुरू हुआ था. इसे चिरैयाटांड पुल से जोड़ा गया है. इसके अलावा इस फ्लाइओवर को मीठापुर पुल से जोड़ने का काम भी हो रहा है. इससे पटना जंकशन के समीप जाम से छुटकारा मिलेगा. बेली रोड में बने फ्लाइओवर के नीचे पार्किंग की तरह एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर के नीचे पार्किंग की सुविधा होगी. रोड पर वाहन खड़ी करने से लगनेवाले जाम से निजात मिलेगा.
क्या होगा फायदा
फ्लाइओवर चालू होने के बाद एग्जीबिशन रोड पर जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिलेगी. साथ ही कंकड़बाग से आने वाले लोग फ्लाइओवर के माध्यम से सीधे गांधी मैदान के राम गुलाम चौक के समीप उतरेंगे और गांधी मैदान से कंकड़बाग या उससे आगे जाने वाले व्यक्ति सीधे पुराना बाइपास पर उतरेंगे. इससे एग्जीबिशन रोड पर आवागम भी सुगम हो जायेगा और कहीं जाम की समस्या नहीं बनेगी.
नीचे भी चौड़ी सड़क
एग्जीबिशन रोड पर नवनिर्मित फ्लाइओवर के नीचे आने-जाने वाली सड़क भी चौड़ी हो जायेगी. जिन्हें एग्जीबिशन रोड पर स्थित दुकानों में खरीदारी करने के लिए आना है, वे आसानी से गंतव्य दुकान तक पहुंच सकेंगे. इसके लिए अब घंटों जाम में मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. इसके साथ ही एग्जीबिशन रोड चौराहा से भट्टाचार्या रोड या न्यू डाकबंगला रोड की ओर जा सकते हैं. भट्टाचार्या रोड से गांधी मैदान की ओर भी आसानी से जा सकेंगे.
आशंका
कहीं बेली रोड जैसा न हो हाल
बेली रोड पर शेखपुरा मोड़ से लेकर जगदेव पथ तक बने फ्लाइओवर के नीचे पार्किंग बनाया गया है, जहां बेली रोड पर स्थित दुकान में खरीदारी करने वाले व्यक्ति अपने वाहन पार्क कर सकें, लेकिन बेली रोड के फ्लाइओवर के नीचे बने पार्किंग के 90 प्रतिशत हिस्सों में अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया है. इससे आवागमन मुश्किल होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement