Advertisement
स्कूल में तैयार होगी ग्रीन आर्मी
पटना : तमाम स्कूलों के स्टूडेंट्स के स्कूल बैग को चेंज किया जायेगा. अब कपड़े और चमड़े आदि का बैग नहीं चलेगा. स्कूलों में नये सेशन से इ-वेस्ट बैग चलाने की बात की जा रही है. इसको लेकर जल्द ही स्कूलों को सूचना भी दी जायेगी. सीबीएसइ सूत्रों की मानें, तो सारे स्टूडेंट के एक […]
पटना : तमाम स्कूलों के स्टूडेंट्स के स्कूल बैग को चेंज किया जायेगा. अब कपड़े और चमड़े आदि का बैग नहीं चलेगा. स्कूलों में नये सेशन से इ-वेस्ट बैग चलाने की बात की जा रही है.
इसको लेकर जल्द ही स्कूलों को सूचना भी दी जायेगी. सीबीएसइ सूत्रों की मानें, तो सारे स्टूडेंट के एक जैसे स्कूल बैग होंगे. इ-वेस्ट बैग को बोर्ड द्वारा प्रोवाइड किया जायेगा. इससे बैग स्कूल कैंपस या सीबीएसइ कार्यालय से मिलेगा. मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा इस पर अभी प्लानिंग की जा रही है. प्राइवेट स्कूलों में स्कूल बैग को लेकर कई बार नियम बनाये गये.
पहले लेदर बैग के यूज करने पर पाबंदी लगायी गयी, लेकिन यह लागू नहीं हो सका. इसको ध्यान में रखकर सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड की ओर से स्कूल बैग में नये सिरे सें चेंज किया जायेगा. स्कूल बैग संबंधित सारी तैयारी फरवरी तक कर ली जायेगी. नये सेशन से इसे लागू कर दिया जायेगा.
स्कूल बैग में चेंज होने से अभिभावकों को राहत मिलेगी. इ-वेस्ट स्कूल बैग काफी अच्छा होगा. इससे स्टूडेंट में पर्यावरण के प्रति अवेयरनेस आयेगा. स्टूडेंट दूसरी चीजों में भी इ-वेस्ट की बातें करेंगे.
सीवी सिंह, सचिव, पाटलिपुत्र सहोदया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement