Advertisement
प्राचार्य ने किया औचक निरीक्षण, 20 शिक्षक गायब
पटना : पीएमसी प्राचार्य डॉ एस.एन.सिन्हा ने मंगवार को एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी व बायोकेमेस्ट्री विभाग में औचक निरीक्षण किया. जहां साढ़े दस बजे तक 20 शिक्षक गायब थे. इस कारण से इन सभी का प्राचार्य ने अटेंडेंट काट दिया है और अब इनसे स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. डॉ सिन्हा ने कहा कि छात्रों की पढ़ाई व […]
पटना : पीएमसी प्राचार्य डॉ एस.एन.सिन्हा ने मंगवार को एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी व बायोकेमेस्ट्री विभाग में औचक निरीक्षण किया. जहां साढ़े दस बजे तक 20 शिक्षक गायब थे. इस कारण से इन सभी का प्राचार्य ने अटेंडेंट काट दिया है और अब इनसे स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.
डॉ सिन्हा ने कहा कि छात्रों की पढ़ाई व मरीजों के इलाज से किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जायेगा. ऐसे में अगर डॉक्टर व टीचर समय से परिसर में नहीं आयेंगे, तो उनको अबसेंट कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सोमवार को हुई बैठक में भी ऐसे शिक्षकों के बारे में एचओडी को बताया गया है, जिनको अबसेंट कर दिया गया और वह उसे काट कर अटेंडेंस बना दिया है.
ऐसे किसी डॉक्टर व शिक्षक को माफ नहीं किया जायेगा. यह औचक निरीक्षण जारी रहेगा, क्योंकि एमबीबीएस में छात्र फेल हो जाते हैं, इसमें हमारा व छात्र दोनों की गलती है, जिसे इसे दूर करने के लिये अब यह हर दिन होगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement