23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहस्वामी को बंधक बना भीषण डकैती

मसौढ़ी,धनरूआ के कादिरगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में सोमवार की देर रात एक दंपती को बंधक बना कर भीषण डकैती की गयी. श्याम देव प्रसाद के घर घटित इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. करीब दर्जन भर की संख्या में रहे डकैतों ने हथियार के बल पर श्याम देव […]

मसौढ़ी,धनरूआ के कादिरगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में सोमवार की देर रात एक दंपती को बंधक बना कर भीषण डकैती की गयी. श्याम देव प्रसाद के घर घटित इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. करीब दर्जन भर की संख्या में रहे डकैतों ने हथियार के बल पर श्याम देव और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को पहले बंधक बनाया.
उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. फिर बड़े आराम से घटना को अंजाम देकर फायरिंग करते हुए वहां से निकल गये. डकैतों ने श्याम देव के घर से 45 हजार नकद और करीब एक लाख के गहने व कपड़े लूट लिये. इसके अलावे एक बक्सा और एक अटैची जिसमें कीमती समान रखे थे, उसे भी अपने साथ ले गये। डकैतों ने कुछ सामान को गांव के गढ़वा खंधा में ले जाकर फेंक दिया. पुलिस ने कुछ सामान को बरामद किया है.
इस मामले में पीड़ित श्याम देव प्रसाद के पुत्र मुकुल कुमार ने 8 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें दौलतपुर टोला के श्यामन प्रसाद, उसके पुत्र विनय प्रसाद और पोता रंजीत कुमार, मसौढ़ी धनीचक के बिंदा प्रसाद, रामाज्ञान प्रसाद समेत कुल आठ लोग शामिल है.दौलतपुर गांव में श्याम देव के घर में हुई भीषण डकैती के पूर्व डकैतों ने गांव में जल रहे कई बल्ब को पहले फोड़ दिया. साथ ही श्याम देव के घर को चारों तरफ से घेर कर बारी-बारी से दीवार फांद कर अंदर प्रवेश कर गये. श्याम देव के इस नवनिर्मित मकान में तीन कमरें है.
जिसमें एक में श्याम देव और दूसरे कमरे में उनके बड़े बेटे मुकुल व उनकी पत्नी संजू देवी रहती है. किसी के आने की आहट सुन श्याम देव की नींद खुल गयी. वह जब कमरे से बाहर निकला, तो उसे 4-5 लोग आंगन में दिखायी दिये. वह कुछ बोलने ही वाला था कि डकैतों ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी और उसे उस कमरे में ले गये, जहां उसके पुत्र और बहू सो रहे थे. सभी को एक कमरे में बंद कर घटना को अंजाम देकर फायरिंग करते हुए सभी डकैत वहां से निकल गये.
थानाध्यक्ष बोले
गृहस्वामी के बयान पर 8 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस के प्रारंभिक जांच में पीड़ित परिवारों की ओर से बार-बार बयान बदलने पर असमंजस की स्थिती बन गयी है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें