हनीमून के लिए इन स्पॉट पर जाएं————————-वेडिंग सीजन चल रहा है. ऐसे में कपल्स हनीमून के लिए पॉपुलर डेस्टिनेशन देख रहे हैं. वे ऐसी जगह तलाश रहे हैं जो बहुत खूबसूरत हो, जहां का माहौल शांत हो और हर तरफ प्राकृतिक वातावरण हो ताकि वे साथ में अच्छा समय बीता सकें. शहर के कुछ कपल्स हमेशा ही हनीमून के लिए बेस्ट माने जानेवाले जगहों पर जा रहे हैं, तो कुछ ऑफबीट रोमांटिक डेस्टिनेशंस भी देख रहे हैं. ऑफबीट जगहों पर जाने के लिए टूर ऑपरेटर्स भी खास टूर पैकेज ऑफर कर रहे हैं, ताकि हनीमून के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो. जिन कपल्स ने अभी तय नहीं किया है कि हनीमून पर कहां जाना है, तो हम उन्हें कुछ जगह बता रहे हैं. लाइफ रिपाेर्टर पटना -अंडमान-निकोबार: पटना से अंडमान-निकोबार जाने के लिए आप कोलकाता जाएं. उसके बाद हवाई जहाज या जहाज से पोर्ट ब्लेयर पहुंच सकते हैं. तीन दिन तक वहां थ्री स्टार होटल में रहने के लिए लगभग 44,000 से 60,000 रुपये लगते हैं. किराया हर दिन के हिसाब से बदलता है. अपनी सुविधा अनुसार ले सकते हैं. -मनाली: पटना से मनाली अगर ट्रेन से जाना है, तो दो ट्रेनें हैं. एक है उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस और दूसरी है पाटलिपुत्र- चंडीगढ़ एक्सप्रेस. दोनों ही गाड़ियां आपको चंडीगढ़ पहुंचाती हैं. यहां से आप टैक्सी से मनाली जा सकते हैं. चंडीगढ़ से मनाली 170 किमी दूर है. आप फ्लाइट से भी जा सकते हैं. पटना से कुल्लू की फ्लाइट मिलती है. आप चाहें, तो ट्रेन और प्लेन से दिल्ली जाने के बाद डायरेक्ट बस या टैक्सी से कुल्लू-मनाली जा सकते हैं. तीन दिन के अाने-जाने, खाने एवं थ्री स्टार होटल में रहने के लिए 35,000 से 40,000 रुपये लगते हैं. -शिमला: पटना से शिमला जाने के लिए ट्रेन से नयी दिल्ली जा सकते हैं. यहां से आप कालका के लिए ट्रेन पकड़ें, जो लगभग चार घंटे में आपको कालका पहुंचा देगी. वहां से 85 किमी की दूसरी पर शिमला है, जहां आप टैक्सी से जा सकते हैं. अगर फ्लाइट से जाना चाहते हैं, तो आप लखनऊ और फिर वहां से देहरादून की फ्लाइट ले कर शिमला जा सकते हैं. तीन दिन थ्री स्टार होटल में रहने, खाने के 25,000 से 30,000 रुपये लगते हैं. -जम्मू-कश्मीर: पटना से जम्मू-कश्मीर जाने के लिए डायरेक्ट ट्रेन से कटरा जा सकते हैं या प्लेन से दिल्ली जा सकते हैं. उसके बाद बस या टैक्सी से कश्मीर की वादियों में जाया जा सकता है. कश्मीर काफी सुंदर और आकर्षक जगह है. तीन दिन तक थ्री स्टार होटल में रहने, खाने के लिए 30,000 से 35,000 रुपये लगते हैं. – आगरा: पटना से आगरा जाने के लिए डायरेक्ट कोई फ्लाइट नहीं है, लेकिन आप दिल्ली तक फ्लाइट से जा सकते हैं और वहां से आगरा के लिए मालवा एक्सप्रेस पसंद कर सकते हैं. अगर पूरा सफर ट्रेन से करना चाहते हैं, तो आप जियारत एक्सप्रेस चूज कर सकते हैं. तीन दिन तक आगरा के थ्री स्टार होटल में रहने के लिए लगभग 15,000 रुपये लगते हैं. – तिरूपति: हनीमून के लिए लोग तीर्थ स्थल पर भी घूमने जा रहे हैं. इसमें काफी सुंदर एवं आकर्षक जगहों में से एक तिरूपति है. तिरूपति जाने के लिए पटना से साउथ जाने वाली ट्रेन पकड़नी होगी. वहीं फ्लाइट से जाने के लिए डायरेक्ट साउथ की टिकट ले सकते हैं. उसके बाद बस के जरिये तिरूपति जा सकते हैं. तीन दिन तक थ्री स्टार होटल में रहने के लिए लगभग 25,000 से 30,000 रुपये लगते हैं.- वैष्णोदेवी: पटना से जम्मू जाने के लिए आप ट्रेन ले सकते हैं. यहां के लिए हिमगिरी एक्सप्रेस व अर्चना एक्सप्रेस डायरेक्ट ट्रेनें हैं. अगर आप चाहें तो डायरेक्ट कटरा के लिए ट्रेन ले सकते हैं या प्लेन से दिल्ली पहुंच कर उसके बाद बस या टैक्सी से कटरा जा सकते हैं. यहां तीन दिन तक थ्री स्टार होटल में रहने के लिए लगभग 30,000 से 35,000 रुपये लगते हैं. ———————–कुछ ऑफबीट डेस्टिनेशंस1. ब्यूटीफुल चंबादेवभूमि उत्तराखंड नये मैरेड कपल्स की फेवरिट जगह बनती जा रही है. यहां पर स्थित चंबा बेहद खूबसूरत जगह है. साफ, शांत और मनोरम दृश्य के लिए इस जगह को खास तौर पर पसंद किया जाता है. यहां पर हिल स्टेशन का मजा लिया जा सकता है. होटल्स की भी प्रॉपर व्यवस्था है. 2. झील का अट्रैक्शन गुजरात का हरा-भरा स्थल सापूतारा बेहद पॉपुलर है. यहां की झील, सूर्यास्त व सूर्योदय प्वाइंट, टाउन व्यू प्वाइंट और गांधी शिखर जैसी कई जगहें टूरिस्ट को आकर्षित करती हैं. यहां कई अभ्यारण्य, पार्क और बाग हैं. यहां पर भी प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाया जा सकता है.3. इंडिया का स्कॉटलैंडपूर्वोत्तर भारत बेहद सुंदर है और शिलॉन्ग तो हमेशा से टूरिस्ट की पसंद रहा है. इसे इंडिया का स्कॉटलैंड भी कहते हैं. इन दिनों कपल्स शिलॉन्ग को खास पसंद कर रहे हैं. इसकी वजह है हरियाली और फूलों के बागान. यहां पर कई पर्यटक स्थल हैं, जो घूमने का मजा दोगुना कर देते हैं. 4. फूलों की महक नुब्रा घाटी, जो लद्दाख के बाग के नाम से जानी जाती है. इस घाटी में फूल ही फूल हैं, जो टूरिस्ट को आकर्षित करते हैं. यहां पर ठंडी हवाओं का रोमांच लिया जा सकता है. हालांकि सर्दियों में यहां जाना थोड़ा मुश्किल होता है. ठंड और बर्फ की वजह से रास्ते बंद हो जाते हैं. —————–बातचीत1. गर्दनीबाग की दीपशिखा कहती हैं, सगाई के बाद से पति सुमित कुमार से बात होने लगी थी. बातचीत के दौरान उन्होंने पूछा कि हनीमून पर कहां जाना चाहती हूं. तब ही मैंने शिमला के लिए प्लानिंग की. शादी के बाद हनीमून के लिए शिमला घूमने गयी. करीब दो महीने पहले मैं शिमला से घूम कर आयी हूं. काफी खूबसूरत जगह है. ठंडी जगहों पर घूमने का मजा पहली बार लिया. शिमला का मालरोड काफी प्रसिद्ध है, वहां भी गयी. हनीमून के लिए शिमला, कुल्लू-मनाली अच्छी और खूबसूरत जगहें हैं. करीब एक सप्ताह का टूर काफी रोचक और मजेदार रहा.2. कंकड़बाग के आनंद श्रीवास्तव कहते हैं, शादी की तैयारी में काफी व्यस्त था. इस कारण पहले से हनीमून की तैयारी नहीं कर पाया. पत्नी खुशबू की ओर से भी ज्यादा प्रेशर नहीं था. इस कारण मैंने भी सोचा कि दो-तीन दिन रुक कर ही हनीमून प्लान करूंगा. लेकिन रविवार को रिसेप्शन के दिन बड़े भैया एवं भाभी की आेर से 10 दिनों के लिए गोवा घूमने का हनीमून गिफ्ट मिला. हनीमून का सरप्राइज गिफ्ट पाकर बेहद खुशी हुई. खुशी दोगुनी तब हुई जब पत्नी खुशबू ने कहा कि गोवा जाने की काफी इच्छा थी. मैं और मेरी पत्नी दोनों पहली बार गोवा जायेंगे इसलिए दोनों बेहद खुश हो गये. 3. मीठापुर के उत्तम कुमार श्रीवास्तव एवं अमृत कुमार श्रीवास्तव कहते हैं, पूरे घूमधाम के साथ शुक्रवार को दोनों भाइयों की शादी हुई. उत्तम कुमार कहते हैं, हम दाेनों जुड़वा भाई हैं. दोनों की शादी एक ही घर की दो लड़कियों प्रति एवं निधि से हुई है. बिना किसी दहेज के शादी पूरे विधि-विधान के साथ हुई. हनीमून के लिए भी चारों लोग साथ ही ट्रेवल करेंगे. सगाई के बाद से ही हनीमून प्लानिंग हो रही थी. करीब 10 दिनों के लिए डलहॉजी, शिमला, मनाली जाने की प्लानिंग हुई है. चारों की मर्जी से इन जगहों पर घूमने जायेंगे. सोमवार को रिसेप्शन के दौरान घर के बाकी लोगों को हनीमून स्पॉट के बारे में बताया. चारों लोग काफी खुश हैं. हनीमून पर साथ जाने की वजह से दोनों भाई एवं दोनों बहनों की खुशी दोगुनी हाे गयी है. हनीमून का सारा खर्च दोनों भाई मिल कर शेयर करेंगे. 4. दानापुर के दीपक गुप्ता कहते हैं, सगाई के बाद तक कुछ प्लान नहीं किया था. काफी धूमधाम के साथ शादी हुई. पत्नी सुकृति का कहना था कि हनीमून पर मनाली, शिमला के अलावा तीर्थ स्थल पर भी जाना है. इस कारण शादी के तुरंत बाद वैष्णो देवी गयी. खुशी-खुशी सभी जगहों का भ्रमण किया. करीब 20 दिनों की छुट्टियों पर जा कर हनीमून को एंज्वाय किया. शादी के बाद पत्नी के साथ बिलकुल दोस्त की तरह रहता हूं. हनीमून पर जा कर हमें एक-दूसरे को जानने-समझने का टाइम मिल गया.
BREAKING NEWS
हनीमून के लिए इन स्पॉट पर जाएं
हनीमून के लिए इन स्पॉट पर जाएं————————-वेडिंग सीजन चल रहा है. ऐसे में कपल्स हनीमून के लिए पॉपुलर डेस्टिनेशन देख रहे हैं. वे ऐसी जगह तलाश रहे हैं जो बहुत खूबसूरत हो, जहां का माहौल शांत हो और हर तरफ प्राकृतिक वातावरण हो ताकि वे साथ में अच्छा समय बीता सकें. शहर के कुछ कपल्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement