पटना सिटी की खबरें तीन ऊर्जा दक्ष प्रौद्योगिकी पर जागरूकता कार्यशाला पटना सिटी. सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम विकास संस्थान व बिहार बल्ब मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, पटना सिटी की ओर से सोमवार को ऊर्जा दक्ष प्रौद्योगिकी पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गयी. मालसलामी के उत्सव पैलेस में आयोजित कार्यशाला में एलइडी बल्ब के निर्माण तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करने का निर्णय लिया गया. ताकि बल्ब निर्माण की डिवाइस का निर्माण मेक इन इंडिया योजना के तहत हो सके. कार्यशाला में उपस्थित सूचना प्रौद्योगिक संस्थान के पटना निदेशक आलोक त्रिपाठी ने कहा कि कलस्टर के उद्यमियों को मंत्रालय कलस्टर विकास निधि से राशि मुहैया करायेगी और प्रशिक्षण देगी. कार्यक्रम में पूर्व निदेशक डीके सिंह, उप निदेशक नवीन कुमार, फेडरेशन आॅफ आल इंडिया स्माल स्केल लैंप एंड कौम्पनेंट मैन्युफैचरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत कुमार जायसवाल ने अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम में बल्ब एसोसिएशन के ओम प्रकाश भी उपस्थित थे. ऑटो पलटा, आधा दर्जन जख्मी पटना सिटी. बाइपास थाना क्षेत्र के करमलीचक के पास सोमवार को ऑटो पलट जाने से उस पर सवार आधा दर्जन यात्रियों को चोट आयी. गंभीर रूप से जख्मी दो युवकों को एनएमसीएच में भरती कराया गया है. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है. पीड़ित जख्मी बैकठपुर निवासी 26 वर्षीय तारकनाथ राम व राघोपुर निवासी 24 वर्षीय भूलन राय ने बताया कि बैकठपुर से ऑटो जीरो माइल की ओर आ रहा था. बालू सड़क पर गिरे होने के कारण ऑटो पलट गया, जिससे यात्री जख्मी हो गये.
पटना सिटी की खबरें तीन
पटना सिटी की खबरें तीन ऊर्जा दक्ष प्रौद्योगिकी पर जागरूकता कार्यशाला पटना सिटी. सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम विकास संस्थान व बिहार बल्ब मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, पटना सिटी की ओर से सोमवार को ऊर्जा दक्ष प्रौद्योगिकी पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गयी. मालसलामी के उत्सव पैलेस में आयोजित कार्यशाला में एलइडी बल्ब के निर्माण तकनीकी प्रशिक्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement