व्यवसायी से 50 हजार की रंगदारी की मांग, एक पकड़ायाबबरगंज थाना क्षेत्र के गौराचक्की रोड में शाम पांच बजे की है घटनाअलमीरा बनाने का व्यवसाय करनेवाले अजय मंडल से मांगी रंगदारीभागलपुर. बबरगंज थाना क्षेत्र के गौराचक्की रोड हुसैनाबाद के व्यवसायी अजय मंडल से बाइक से आये पांच अपराधियों ने रविवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे पिस्तौल दिखा 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी. हल्ला होने पर आस-पास के लोग पहुंच गये और चार अपराधी अपनी बाइक छोड़ भाग गये. एक अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया, जो अपना नाम शुभम व गोड्डा का रहनेवाला बता रहा है. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. भागनेवालों में दो की पहचान हो गयी है, जिसमें एक छोटू उर्फ गंगा और चंदू है. दोनों बबरगंज के कटघर के रहने वाले हैं.पिता का श्राद्ध करा रहे व्यवसायी की कनपटी में सटा दी पिस्तौलगौराचक्की रोड हुसैनाबाद के व्यवसायी अजय मंडल रविवार को अपने पिता के श्राद्ध कर्म में व्यस्त थे. अजय मंडल ने बताया कि अपराधी उसके घर में घुस आये और 50 हजार रुपये की मांग की. अजय ने जब उनसे कहा कि वह पैसे नहीं दे सकता, तो दो अपराधियों ने पिस्तौल निकाली और उसकी कनपटी में सटा कर कहा कि पैसे नहीं देगा, तो वह दुनिया से जायेगा. तभी अजय ने हल्ला कर दिया और आस-पास के लोग इकट्ठे हो गये.
BREAKING NEWS
व्यवसायी से 50 हजार की रंगदारी की मांग, एक पकड़ाया
व्यवसायी से 50 हजार की रंगदारी की मांग, एक पकड़ायाबबरगंज थाना क्षेत्र के गौराचक्की रोड में शाम पांच बजे की है घटनाअलमीरा बनाने का व्यवसाय करनेवाले अजय मंडल से मांगी रंगदारीभागलपुर. बबरगंज थाना क्षेत्र के गौराचक्की रोड हुसैनाबाद के व्यवसायी अजय मंडल से बाइक से आये पांच अपराधियों ने रविवार की शाम लगभग साढ़े पांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement