मेरी जिंदगी में ‘हार मान लेना’ शब्द नहीं: रणवीर सिंहअभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि उनकी जिंदगी में ‘हार मान लेना’ शब्द नहीं है और वह अपनी अंतिम सांसों तक काम करते रहेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें कभी लगा कि हार मान लेनी चाहिए? अभिनेता ने कहा, ‘मेरे शब्दकोष में ‘हार मान लेने’ जैसा कोई शब्द नहीं है. मैं मरते दम तक काम करता रहूंगा.’ रणवीर अपनी आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के एक प्रचार कार्यक्रम में संवाददाताओं से बात कर रहे थे.30 साल के अभिनेता असल जिंदगी में काफी ऊर्जावान और उत्साहपूर्ण इंसान हैं, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें पता नहीं कि उनमें इतनी ऊर्जा कहां से आती है. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मुझमें इतनी ऊर्जा कहां से आती है. मुझे याद है जब मैंने पहली बार ‘मल्हारी’ गाना सुना था, तब संजय लीला भंसाली सर साउंड रूम में थे. मैं उत्साहित था और मैं स्टूडियो में कूदने लगा और गाने की शूटिंग करने के लिए बेसब्र हो गया.’संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ‘बाजीराव भंसाली’ में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा मुख्य किरदारों में हैं. फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी.
BREAKING NEWS
मेरी जिंदगी में ह्यहार मान लेनाह्ण शब्द नहीं: रणवीर सिंह
मेरी जिंदगी में ‘हार मान लेना’ शब्द नहीं: रणवीर सिंहअभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि उनकी जिंदगी में ‘हार मान लेना’ शब्द नहीं है और वह अपनी अंतिम सांसों तक काम करते रहेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें कभी लगा कि हार मान लेनी चाहिए? अभिनेता ने कहा, ‘मेरे शब्दकोष में ‘हार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement