उसी शादी में शामिल होने के लिए घनश्याम अपनी बाइक से पहुंचा था. मृतक के पिता सेवानिवृत दरोगा वीर बदन सिंह और दोस्त दिपुल के पिता दरोगा विनोद कुमार पटना के कोतवाली थाना में एक साथ काम कर चुके थे. मृतक के चाचा हवलदार फौजदार सिंह मुख्यमंत्री आवास में ड्यूटी करते हैं.
Advertisement
ट्रैक्टर से टकरायी रिटायर्ड दारोगापुत्र की बाइक, मौत
पटना : शुक्रवार की अलसुबह गर्दनीबाग थाने के रोड नंबर 21 के पास चितकोहरा-पटना मुख्य मार्ग में सड़क किनारे लगे ट्रैक्टर में मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें वाहन चालक आदर्श नगर कॉलोनी निवासी बिहार पुलिस के रिटायर दारोगा वीर बदन सिंह के छोटे बेटे घनश्याम उर्फ छोटू की मौत हो गयी. घटना की […]
पटना : शुक्रवार की अलसुबह गर्दनीबाग थाने के रोड नंबर 21 के पास चितकोहरा-पटना मुख्य मार्ग में सड़क किनारे लगे ट्रैक्टर में मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें वाहन चालक आदर्श नगर कॉलोनी निवासी बिहार पुलिस के रिटायर दारोगा वीर बदन सिंह के छोटे बेटे घनश्याम उर्फ छोटू की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल भी ले गयी थी, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
दोस्त की बरात से लौट रहा था छोटू
घनश्याम उर्फ छोटू अपने दोस्त दिपुल की बरात से अलसुबह करीब चार बजे अंधेरे व कोहरे में फुलवारी के आदर्श नगर स्थित आवास लौट रहा था. इसी क्रम में सड़क किनारे खड़े बालू लदे ट्रैक्टर में पीछे से उसकी मोटरसाइकिल टकरा गयी. ट्रैक्टर का चक्का पंक्चर होने से वह वहां पर खड़ा था. गुरुवार की शाम मुंगेर के संदलपुर शास्त्रीनगर से पुलिसकर्मी विनोद कुमार के बेटे दिपुल की बरात पटना के किदवईपुरी में रवि रंजन कुमार के घर आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement