पटना: सारण के कमिश्नर शशि शेखर शर्मा की पत्नी इंदिरा शर्मा पति व प्रशासन के दबाव से परेशान होकर आवास खाली कर रही हैं. बुधवार को इंदिरा ने आवास से अधिकतर सामान हटा लिया है.
मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम पुलिस के साथ उनके आवास पर पहुंच गयी थी. इंदिरा का कहना है कि वह प्रशासन से कोई बैर लेना नहीं चाहती हैं. चिड़ियाखाना के समीप जिस फ्लैट संख्या बी 3/54 में इंदिरा रह रही हैं, वह उनके पति शशि शेखर शर्मा के नाम से आवंटित है. शशि शेखर शर्मा सरकारी आवास को खाली करने के लिए भवन निर्माण विभाग को कई बार पत्र लिख चुके हैं.
इस आवास को शशि शेखर शर्मा 14 सितंबर, 2009 को ही छोड़ कर चले गये थे. उस समय से इंदिरा शर्मा अकेले रह रही हैं. पति की प्रताड़ना को लेकर वह कई बार मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को पत्र भी लिख चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. राज्य मानवाधिकार आयोग की पहल पर पुलिस ने कोर्ट में आरोप- पत्र भी दाखिल कर दिया है.