पटना: एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए उसे लोकनायक जय प्रकाश नारायण राजवंशी नगर अस्पताल के समीप गंदी नाली में धकेल दिया और फरार हो गया. प्रेमिका गिरने से बेहोश हो गयी और घंटे भर नाले में पड़ी रही. एक राहगीर ने जब युवती को नाली में देखा, तो उसने अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी दी.
स्थानीय लोगों ने युवती को नाली से निकाल कर राजवंशी नगर अस्पताल में भरती कराया. सूचना पर शास्त्री नगर पुलिस अस्पताल पहुंच कर युवती का बयान दर्ज किया. युवती अपने बयान में बताया कि वह पाटलिपुत्र इलाके में रहती हैं. वह रविकांत भारती से तीन माह से प्रेम करती है. इस दौरान रवि कांत ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया.
उसने किसी और लड़की से शादी कर ली है. रविकांत ने उसे मंगलवार को चिड़ियाखाना के पास बुलाया और उसे अपनी गाड़ी में बैठा कर अस्पताल के समीप लाया, जहां उसने युवती से संबंध नहीं रखने की बात कही. इस पर युवती तैयार नहीं हुई, तो उसने युवती को अस्पताल के समीप गंदी नाली में धकेल कर फरार हो गया.