इस दौरान थानावार खास घटनाओं पर चर्चा की गयी. विभिन्न मामलों की समीक्षा में पाया गया कि चुनाव के दौरान केस ज्यादा दर्ज हुए हैं, पर केस को डिस्पोज करने की गति काफी कम है. पेंडिंग मामलों की तादाद बढ़ गयी है. ऐसे में पेंडिंग मामलों को निबटाने के काम में डेढ़ गुना तेजी लाने की बात कही गयी. ज्यादा फोकस लूट-डकैती की वारदात पर रहा. इनके जल्द खुलासे के लिए निर्देश दिये गये. एसएसपी ने कहा कि आपराधिक मामलों में ज्यादा-से-ज्यादा साक्ष्य को अनुसंधानकर्ता जुटाने का काम करें.
Advertisement
लुटेरों व डकैतों के गैंग की तैयार करें सूची, तेजी से केस निबटाएं : एसएसपी
पटना : नयी सरकार के गठन के बाद कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने की बात अब पुलिस महकमे में शुरू हो गयी है. एसएसपी विकास वैभव ने रविवार को सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की. दो घंटे तक चली मीटिंग में अपराधियों पर नकेल कसने की हिदायत दी गयी. लूट-डकैती की बड़ती घटनाओं पर तत्काल […]
पटना : नयी सरकार के गठन के बाद कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने की बात अब पुलिस महकमे में शुरू हो गयी है. एसएसपी विकास वैभव ने रविवार को सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की. दो घंटे तक चली मीटिंग में अपराधियों पर नकेल कसने की हिदायत दी गयी. लूट-डकैती की बड़ती घटनाओं पर तत्काल काबू पाने के लिए गैंग को चिह्नित करने तथा सूची बना कर निगरानी करने के निर्देश दिये गये. जानकारी के अनुसार रविवार को दिन में तीन बजे से सीनियर एसपी कार्यालय में मीटिंग शुरू हुई.
इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
थाने पर आनेवाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार करें पुलिसकर्मी.
हर हाल में विधि व्यवस्था बनाये रखें. धर्म-संप्रदाय से जुड़े मामले को गंभीरता से लें, जिससे अमन-चैन बना रहे.
एफआइआर के नाम पर घुस नहीं लिया जाये.
भूमि विवाद में पार्टी बन कर काम न करें.
अपराधियों पर नकेल कसें, उनकी निगरानी करें.
बड़े-से-बड़ा शख्स भी दोषी है, तो कार्रवाई करें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement