थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि जख्मी सभी लोगों को मामूली चोट आयी है. जिसमें कार में सवार जख्मी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है. इन लोगों की 11 बजे ट्रेन थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि टक्कर में दारोगा सुभाष कुमार,आरक्षी राजकुमार, विंदेश्वरी प्रसाद,रूपेश कुमार और रामप्रवेश यादव जख्मी हो गये.
इधर, कार में सवार चार लोगों को चोटें आयी. जख्मी चारों को प्राथमिक उपचार कराया गया. जबकि जख्मी पुलिसकर्मियों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जाम छुड़ाने के लिए पुलिस जीप आगे बढ़ रही थी, इसी बीच हाजीपुर से पटना आ रही कार से टक्कर हो गयी, जिसमें मां सुनीता देवी,बेटी हर्षा व अजय समेत कार में सवार चार लोग जख्मी हो गये.