28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिल्डर को कर्ज लेकर 20 लाख दिये, नहीं मिला फ्लैट व्यवसायी दंपती ने खाया जहर पति की मौत और पत्नी गंभीर

पटना : एक्जिबिशन रोड में न्यू इलेक्ट्रिकल्स के नाम से दुकान चलानेवाले व्यवसायी संजय कुमार अग्रवाल (53) और उनकी पत्नी शैला अग्रवाल (45) ने जहरीला पदार्थ खा लिया है. संजय की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि पत्नी का पाटलिपुत्रा के रुबन हॉस्पिटल मेें गंभीर स्थिति बनी हुई है. उनके कमरे से तीन पेज […]

पटना : एक्जिबिशन रोड में न्यू इलेक्ट्रिकल्स के नाम से दुकान चलानेवाले व्यवसायी संजय कुमार अग्रवाल (53) और उनकी पत्नी शैला अग्रवाल (45) ने जहरीला पदार्थ खा लिया है. संजय की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि पत्नी का पाटलिपुत्रा के रुबन हॉस्पिटल मेें गंभीर स्थिति बनी हुई है. उनके कमरे से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है. उसमें 20 लाख के लोन के दबाव का जिक्र है. लोन के रुपये से उन्होंने फ्लैट की बुकिंग करायी थी, लेकिन एग्रीमेंट पेपर के बावजूद उन्हें फ्लैट नहीं मिल सका. टेंशन में आकर संजय ने सुसाइड कर लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

संजय अपनी पत्नी के साथ वर्ष 2010 से ही एसके नगर के रोड नंबर 10 में सांईं प्रेरणा अपार्टमेंट (फ्लैट संख्या 02) में शिफ्ट हुए. यह फ्लैट उन्होंने भाड़े पर लिया था. संजय ने 2011 में होम लोन के जरिये फ्लैट लेने का प्लान बनाया. इस दौरान उनकी मुलाकात एसके नगर रोड नंबर सात में मौजूद निशा रियेलेट्री प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रभात वर्मा से हुई. दोनों में फ्लैट की बुकिंग के लिए डील हुआ. इसके बाद संजय ने 20 लाख रुपये बैंक से लोन लिया और निशा कंपनी के नाम देकर बुकिंग करा ली. इसके बाद उन्हें एग्रीमेंट पेपर मिल गया. लेकिन, चार साल गुजर गये, फ्लैट नहीं मिला. कपंनी ने पैसा भी नहीं लौटाया. इसके बाद से ही वे तनाव में थे. बैंक की तरफ से दबाव बढ़ रहा था.
बेटे ने की बचाने की कोशिश
संजय कुमार का बेटा विशाल (24) कोलकाता में रह कर पढ़ाई करता है, जबकि बेटी वर्षा (19) दिल्ली में प्राइवेट जॉब करती है. विशाल दीपावली व छठ पर्व पर घर आया था. शुक्रवार की रात विशाल ने देखा कि माता-पिता एक बेडरूम में बैठकर दवा खा रहे हैं. उसे शक हुआ और वह बेडरूम में पहुंचा. उसने जहरीली दवा देखी, तो छीन कर बाथरूम में फेंक दिया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. दोनों जहरीली दवा खा चुके थे. थोड़ी ही देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद विशाल ने बुद्धा कॉलोनी के श्रीकुंज अपार्टमेंट में रहनेवाले अपने चाचा को फोन किया. वह घर आये और दोनों को पाटलिपुत्रा के रुबन हॉस्पिटल में भरती कराया. वहां पर संजय की तत्काल मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस को प्रभात वर्मा की तलाश
शनिवार की सुबह घरवालों ने पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की विस्तृत
जानकारी ली. पुलिस घर पर पहुंची, तो दवा की शीशी भी मिल गयी और बेडरूम से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला. उसमें लोन के प्रेशर से सुसाइड करने की बात कही गयी है. नोट में यह भी कहा गया है कि घरवालों का दोष नहीं है. पुलिस अब प्रभात वर्मा की तलाश कर रही है. पुलिस उनसे पूछताछ करेगी, क्योंकि पुलिस के हाथ एग्रीमेंट पेपर लगा है, जिससे फ्लैट बुकिंग की बात प्रमाणित हो रही है.
आज संजय का जन्मदिन था
गोपालक संघ के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर रामपाल अग्रवाल नूतन के बेटे संजय कुमार शनिवार को 53 साल के हो जाते. उनका जन्मदिन था. शनिवार की सुबह घटना के बाद संजय के पिता उनके पास पहुंचे. रामपाल अपने छोटे बेटे के साथ पटना में ही रहते हैं. संजय अपनी पत्नी के साथ भाड़े पर फ्लैट लेकर रहते थे और उनके दोनों बच्चे बाहर रहते हैं. हालांकि घटना के दिन बेटा घर पर ही था.
दंपती ने पुलिस से की थी शिकायत
संजय का छोटा-सा व्यवसाय था. उनकी पत्नी शैला भी घर में बुटिक का काम करके बिजनेस में उनका हाथ बंटाती थी, पर यह आमदनी पहाड़ जैसे लोन के अागे काफी कम था. हाथ तंग थे और बैंक का दबाव बढ़ता ही जा रहा था. फ्लैट नहीं मिलने से परेशान दंपती ने कुछ दिन पहले किसी पुलिस पदाधिकारी से शिकायत की थी. इस पर उसे थाने पर जाकर शिकायत करने के लिए बोला गया था, लेकिन वह थाने पर नहीं गये. जब उन्हें कहीं से न्याय नहीं मिला, तो उन्होंने आत्महत्या कर ली.
अभी पांच लाख बकाया : बिल्डर
बिल्डर प्रभात वर्मा ने बताया कि फ्लैट के लिए कोर्ट से 2012 में एग्रीमेंट हुआ था और उसी के अनुसार अभी भी चार से पांच लाख रुपया बकाया है. इसके कारण रजिस्ट्री नहीं की जा रही थी. उन्होंने चार माह पहले फोन किया था और कहा था कि वे फ्लैट की रजिस्ट्री कर दें और पैसा बाद में दे दिया जायेगा. लेकिन बिना पैसा दिये रजिस्ट्री कैसे संभव है. उन्होंने कहा कि यह आरोप लगाया गया है कि उनका फ्लैट बेच दिया गया है, जबकि यह बात गलत है. घटना का कारण आपसी पारिवारिक कलह है और उन्हें फंसा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें