वारदात की सूचना मिलने पर सिधवलिया और महम्मदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृतक बरहिमा गांव का 20 वर्षीय विक्की सोनी था. युवती भी उसी गांव की रोही कुमारी (नाम बदला हुआ) बतायी गयी है.
घटना के बाद पुलिस ने बरहिमा बाजार में चौकसी बढ़ा दी है. बताया गया कि विक्की और रोही इश्क में पड़ कर शादी करने की तैयारी में थे. परिजनों को भनक लगने के बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ गयीं. इश्क में खुद को असफल होते देख मानसिक रूप से परेशान विक्की ने शुक्रवार की देर शाम युवती कोे बाजार से घर लौटने के क्रम में पकड़ लिया .