पटना : कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर रोड नंबर आठ सी में रविवार की शाम सॉफ्टवेयर इंजीनियर पंकज श्रीवास्तव की पत्नी ममता श्रीवास्तव (38) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पति ममता के शव को लेकर मुजफ्फरपुर स्थित गांव जा रहे थे. इसी बीच पुलिस को घटना की जानकारी मिल गयी.
पुलिस ने मोबाइल पर फोन कर पंकज को पत्नी के शव लेकर वापस बुलाया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
इसमें ममता ने लिखा है कि उसकी मौत के लिए कोई दोषी नहीं है. मैं अपने बच्चों से काफी प्यार करती हूं. बच्चों का मेरा आशीर्वाद. ममता को दो बच्चे हैं. एक दस साल का बेटा व एक आठ साल की बेटी है. रविवार को ही पंकज मुजफ्फरपुर स्थित अपने गांव से बच्चों व ममता के साथ राजेंद्र नगर स्थित घर आया था.
एक नवंबर को ही राजेंद्र नगर स्थित किराये के मकान में पंकज शिफ्ट हुए थे. इसके पहले वे बहादुरपुर में रहते थे. पुलिस ने बताया कि रविवार की शाम साढ़े तीन बजे पंकज बाजार से सब्जी लाने गये थे.
बेटी बगल के पार्क में खेलने गयी थी. बेटे को ममता ने यह कह कर बाहर भेज दिया कि जाकर क्रिकेट खेलो व नये दोस्त बनाओ. बेटे के बाहर जाते ही ममता ने बेड रूम में लगे पंखे से फांसी लगा ली. शाम करीब साढ़े पांच बजे पंकज जब सब्जी लेकर घर लौटे तो पत्नी के पंखे से लटका शव देख कर सुध–बुध खो बैठे. घटना की सूचना पाकर पड़ोसी भी मौके पर जुट गये. पत्नी को तत्काल पंकज अस्पताल ले गये, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.