आयोग और गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के तर्ज पर सुरक्षा इंतजाम की तैयारी की जा रही है. पिछला पंचायत चुनाव भी 10 चरणों में कराया गया था, लेकिन सुरक्षा में कमी के कारण कुछ जगहों पर विधि-व्यवस्था की समस्या हुई थी.
सूत्र ने बताया कि हिंसारहित चुनाव के लिए आयोग ने कम-से-कम 10 चरणों में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी की है. सूत्रों ने बताया कि गृह विभाग ने मांग के अनुसार अर्धसैनिक बल उपलब्ध कराये, तो एक चरण में कम-से-कम तीन से चार जिलों में चुनाव कराया जायेगा. वहीं, दूसरी आेर आयोग ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिख कर कहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की आवश्यकता की जानकारी दें, ताकि राज्य सरकार को इसकी सूचना दी जा सके.