Advertisement
दो दिसंबर को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल
एक को स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक करेंगे हड़ताल पटना : बैंक मर्जर, सर्विस कंडीशन में बदलाव, आउटसोर्सिंग पर रोक, ट्रेड यूनियन पर हमला रोकने समेत अन्य मांगों के खिलाफ दो दिसंबर को बैंकों में हड़ताल रहेगा. इस दौरान किसी भी बैंक में कामकाज नहीं होगा. ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर यह […]
एक को स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक करेंगे हड़ताल
पटना : बैंक मर्जर, सर्विस कंडीशन में बदलाव, आउटसोर्सिंग पर रोक, ट्रेड यूनियन पर हमला रोकने समेत अन्य मांगों के खिलाफ दो दिसंबर को बैंकों में हड़ताल रहेगा. इस दौरान किसी भी बैंक में कामकाज नहीं होगा.
ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर यह हड़ताल हो रही है. इसके पूर्व बैंक मर्जर के खिलाफ स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक एक दिसंबर को हड़ताल करेंगे. इसमें स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद आदि बैंक शामिल है. बिहार प्रदेश बैंक कर्मचारी नेता संजय तिवारी ने कहा कि बैंक मर्जर समेत कई मांगों को लेकर दो दिसंबर को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल आहूत की गयी है. हड़ताल के दौरान कामकाज नहीं होने दिया जायेगा. एटीएम को भी बंद करा दिया जायेगा.
बुधवार तक बंद रहेंगे बैंक
पटना. बैंक ग्राहकों के लिए
जरूरी खबर है. सोमवार को छोड़ दिया जाये, तो शनिवार से बुधवार
तक कुल चार दिनों तक बैंकों में काम नहीं होंगे. ग्राहकों का बैंकिंग
काम सोमवार को होगा. माह के दूसरे शनिवार और रविवार को बैंकों में अवकाश है. फिर मंगलवार और बुधवार को बैंकों में छठ का अवकाश रहेगा. गुरुवार से बैंकिंग काम सामान्य हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement