28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली की छुट्टी शुरू, बंद रहेंगे छठ तक सारे स्कूल

दीपावली की छुट्टी शुरू, बंद रहेंगे छठ तक सारे स्कूल संवाददाता, पटनादीवाली और छठ को लेकर शहर के अधिकतर स्कूलों में 10 नवंबर से करीब 10 दिनों के लिए छुट्टी हो जायेगी. इसको लेकर कई स्कूलों ने नोटिस भी सोमवार को निकाल दिया है. कई स्कूल नौ नवंबर से ही बंद हो चुके हैं. कई […]

दीपावली की छुट्टी शुरू, बंद रहेंगे छठ तक सारे स्कूल संवाददाता, पटनादीवाली और छठ को लेकर शहर के अधिकतर स्कूलों में 10 नवंबर से करीब 10 दिनों के लिए छुट्टी हो जायेगी. इसको लेकर कई स्कूलों ने नोटिस भी सोमवार को निकाल दिया है. कई स्कूल नौ नवंबर से ही बंद हो चुके हैं. कई स्कूलों में अभी एग्जाम चल रहा है, लेकिन अब छठ बाद ही एग्जाम लिये जायेंगे. विभिन्न स्कूल ऐसे रहेंगे बंद स्कूल®बंद होने की तिथि बीडी पब्लिक स्कूल®10 से 19 नवंबर सेंट जोसफ कांवेंट®10 से 18 नवंबर सेंट जेवियर्स हाइस्कूल®10 से 18 नवंबर वाल्डविन एकेडमी®7 से 19 नवंबर डीएवी®11 से 18 नवंबर रेडियेंट इंटरनेशनल स्कूल®11 से 18 नवंबर नॉट्रेडम एकेडमी®11 से 18 नवंबर सेंट माइकल हाइस्कूल®11 से 21 नवंबर डॉन बास्को एकेडमी®10 से 18 नवंबर ——————-बिहार बोर्ड में दीपावली और छठ की दो दिनों की छुट्टी पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में इस बार दीपावली से लेकर छठ तक की छुट्टी नहीं होगी. दीपावली पर एक दिन और छठ पर दो दिनों की छुट्टी दी जायेगी. दशहरा और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले ही बोर्ड लगातार बंद हो चुका है. इसको देखते हुए समिति की ओर से यह निर्णय लिया गया है. बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि दीपावली के दिन ही समिति बंद रहेगा. उसके बाद खुल जायेगा. फिर छठ पर दो दिन 17 और 18 नवंबर को समिति कार्यालय को बंद रखा जायेगा. इसके अलावा सारे दिन समिति खुला रहेगा. ज्ञात हो कि इन दिनों मैट्रिक और इंटर को लेकर रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है. अनुदान की राशि पर भी काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें