19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमेज कॉलेज में हुई रंगोली प्रतियोगिता

सिमेज कॉलेज में हुई रंगोली प्रतियोगिता- छात्रों ने झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के साथ बांटी दिवाली की खुशियांसिमेज कॉलेज में माहोल सोमवार को कुछ बदला-बदला-सा था. दीपावली के अवसर पर कॉलेज के उत्सव क्लब द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. छात्रों के समूह ने इसमें दल बनाकर भाग लिया एवं विभिन्न बैचों के मध्य […]

सिमेज कॉलेज में हुई रंगोली प्रतियोगिता- छात्रों ने झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के साथ बांटी दिवाली की खुशियांसिमेज कॉलेज में माहोल सोमवार को कुछ बदला-बदला-सा था. दीपावली के अवसर पर कॉलेज के उत्सव क्लब द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. छात्रों के समूह ने इसमें दल बनाकर भाग लिया एवं विभिन्न बैचों के मध्य प्रतियोगिता आयोजित कराई गयी. कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मिलकर विभिन्न थीम पर रंगोली बनायी.इस प्रतियोगिता में बीसीए के गौरव, नील, पायल एवं रश्मि की टीम को प्रथम स्थान तथा विकास, अर्पित, मेघा तथा अन्य की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. जबकि बीसीए (के2) की वंदना राय एवं ग्रुप एवं एमबीए की आराधना भारती एवं ग्रुप को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. विजेताओं को सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल ने कहा कि दीपावली प्रकाश का पर्व हैं और इस मौके पर हमें प्रण लेना चाहिए कि हम प्रकाश केवल दीये और बाती के माध्यम से ही नहीं फैलायेंगे, बल्कि हम समाज में ज्ञान का प्रकाश भी फैलायेंगे.इस अवसर पर सेंटर हेड मेघा अग्रवाल, डीन नीरज पोद्दार व सभी शिक्षक तथा छात्र भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें