22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान और शाहरुख कर रहे एक-दूसरे का प्रचार

सलमान और शाहरुख कर रहे एक-दूसरे का प्रचारसलमान खान और शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्मों ‘‘प्रेम रतन धन पायो” और ‘‘दिलवाले” के रिलीज होने से पहले एक-दूसरे के लिए प्रचार करना शुरु कर दिया है. इसी क्रम में दोनों अभिनेताओं ने एक-दूसरे के चर्चित गानों पर पहचान बन चुके डांस स्टेप को दोहराते हुए […]

सलमान और शाहरुख कर रहे एक-दूसरे का प्रचारसलमान खान और शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्मों ‘‘प्रेम रतन धन पायो” और ‘‘दिलवाले” के रिलीज होने से पहले एक-दूसरे के लिए प्रचार करना शुरु कर दिया है. इसी क्रम में दोनों अभिनेताओं ने एक-दूसरे के चर्चित गानों पर पहचान बन चुके डांस स्टेप को दोहराते हुए डबस्मैश वीडियो बनाया. सलमान और उनकी ‘प्रेम रतन धन पायो’ की टीम ने शाहरुख के लिए ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के गीत पर वीडियो बनाया है. इसमें ये लोग शाहरुख के बांहें फैलाकर खडे होने के खास अंदाज को दिखाते नजर आ रहे हैं. डबस्मैश वीडियो में सलमान, सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर, दीपक डोबरियाल और अन्य एक साथ कदम ताल मिलाते हुए 1995 में आई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में शाहरुख-काजोल पर फिल्माए रोमांटिक गीत ‘‘तुझे देखा तो ये जाना सनम” पर डांस करते नजर आ रहे हैं. सलमान ने इस वीडियो के साथ लिखा है, ‘‘प्रेम दिलवाले से राज दिलवाले तक”. इससे पहले ‘‘चेन्नई एक्सप्रेस” के अभिनेता ने अपने जन्मदिन पर अपनी और सलमान की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की थी जिसमें दोनों कुश्ती की मुद्रा में नजर आ रहे हैं. इस दिवाली रिलीज हो रही फिल्म ‘‘प्रेम रतन धन पायो” से सलमान अपने सबसे चहेते और प्यारे किरदार प्रेम के रुप में वापसी कर रहे हैं. सूरज बडजात्या निर्देशित इस पारिवारिक फिल्म के साथ शाहरुख की फिल्म ‘‘दिलवाले” का ट्रेलर दिखाया जाएगा. 18 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म ‘‘दिलवाले” में कृति सैनन, वरुण धवन और जॉनी लीवर मुख्य भूमिकाओं में हैं. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘‘बाजीराव मस्तानी” से टक्कर मिलेगी जिसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपडा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें