17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीतेंगे 190 सीटें : लालू

आरोप : साइकोलॉजिकल वार कर डिमोरलाइज की साजिश परिणाम आने से पहले ही भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोमा में चले गये हैं. वे सोच रहे हैं कि क्या उपाय करें कि बिहार की सत्ता में आएं, पर जनता ने उन्हें नकार दिया है पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भाजपा के साथ-साथ आये […]

आरोप : साइकोलॉजिकल वार कर डिमोरलाइज की साजिश
परिणाम आने से पहले ही भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोमा में चले गये हैं. वे सोच रहे हैं कि क्या उपाय करें कि बिहार की सत्ता में आएं, पर जनता ने उन्हें नकार दिया है
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भाजपा के साथ-साथ आये एग्जिट पोल करने वाले चैनल्स व एजेंसी पर निशाना साधा है. राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल करने वाले चैनल व एजेंसी कंफ्यूज हैं. भाजपा-आरएसएस के मिल कर लोगों को गुमराह कर दिया गया है.
साइकोलॉडिकल वार किया जा रहा है, ताकि जो महागंठबंधन के लोगों ने भारी पैमाने पर वोट दिया है वह डिमोरलाइज हो जायें. साथ ही ब्यूरोक्रेसी में भी मालूम हो जाये कि एनडीए जीत रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में महागंठबंधन की ग्रेट विक्ट्री होने जा रही है. सभी चरणों में महागंठबंधन ने क्लीन स्विप किया है और भाजपा व एनडीए बुरी तरह से हार रही है. कहीं से कोई शक-सुबा नहीं है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार नहीं बनने जा रही है.
पांचवे चरण में तो महागंठबंधन को 57 में से 50 सीटें आने जा रही हैं. बिहार की जनता ने उनका सूपड़ा साफ कर दिया है. महागंठबंधन को 190 सीटें मिलने जा रही हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में मीटिंग कर रहे हैं. बिहार से उन्हें खाली पैर लौटना पड़ रहा है. दिल्ली-मुंबई में सत्ता बाजार में बहुत-सा पैसा फंस गया है.
इसलिए एक टीवी चैनल ने एनडीए को 155 सीटें दे दी हैं. एक चैनल तो विधानसभा वार, कास्ट वार व व्यक्ति वार सर्वेक्षण किया तो महागंठबंधन को 183 सीटें आ रही थी, लेकिन केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने उस चैनल के मालिक को आंकड़ा कम कर नहीं तो एग्जिट पोल नहीं दिखाने को कहा. अब जब उस चैनल ने नेट पर उसे डाल दिया है तो सब साफ हो गया है. लालू प्रसाद ने कहा कि चुनाव परिणाम आने से पहले ही भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोमा में चले गये हैं. वे सोच रहे हैं कि क्या उपाय करें कि बिहार की सत्ता में आयें, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया है.
मंत्रिमंडल का ढांचा और राजद को आने वाली सीटों के बारे सवाल पूछने पर कहा कि चुनाव में मेरी भूमिका सभी को पता चल ही गया. राजद, जदयू और कांग्रेस अलग-अलग नहीं एक हैं और महागंठबंधन है. इस चुनाव में चाणक्या का चक्कर नहीं चलेगा. एक चैनल व चाणक्या एजेंसी के
एग्जिट पोल सही होने पर लालू ने मजाकिया लहजे में कहा कि उनके लिए वे लोहा का एक मिडिल (मेडल) बनवा रहे हैं.
मतगणना में मुस्तैदी से रहें काउंटिंग एजेंट
लालू प्रसाद ने कहा कि काउंटिंग एजेंट पूरी मुस्तैदी से मतगणना केंद्र पर तैनात रहे और सजग रहे. जब तक परिणाम जारी ना हो जाये वहां पर डटे रहे. पिछले चुनाव में राबड़ी देवी के लिए नौ बजे ही रिजल्ट जारी कर दिया गया था. काउंटिंग एजेंट पानी कम पीये और बाथरूम या जीत की खुशी बताने के लिए फोन वगैरह नहीं करें. खुशी में कोई अपशब्द नहीं कहें और ना ही कूद-फांद करें.
अखबार के खिलाफ करेंगे एफआइआर
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा एक अखबार (प्रभात खबर नहीं) के मालिक पर वे एफआइआर करने जा रहे हैं. जब वे मुख्यमंत्री थे तो उस समय के अपने सहयोगी रामकृपाल यादव और श्याम रजक के साथ खाना बना रहे थे. उस फोटो को एक अखबार ने अपने पोर्टल में डाला है और लिखा है कि गो पालक कहलाते हैं और मीट बनाते हैं. उस अखबार के मालिक को बेउर जेल में आना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें