Advertisement
दो दर्जन सीटों पर जुड़ी है भाजपा दिग्गजों की साख
पटना : चुनावी दंगल में भाजपा ने 157 सीटों पर अपने पहलवान उतार रखा है लेकिन दो दर्जन के करीब ऐसी सीटे हैं जहां से पार्टी के दिग्गजों की साख जुड़ी है . ऐसी सीट पर तो दल के दिग्गज खुद किस्मत आजमा रहे हैं या फिर उनके बेहद करीबी. इन सीटों का चुनाव परिणाम […]
पटना : चुनावी दंगल में भाजपा ने 157 सीटों पर अपने पहलवान उतार रखा है लेकिन दो दर्जन के करीब ऐसी सीटे हैं जहां से पार्टी के दिग्गजों की साख जुड़ी है . ऐसी सीट पर तो दल के दिग्गज खुद किस्मत आजमा रहे हैं या फिर उनके बेहद करीबी. इन सीटों का चुनाव परिणाम उनके राजनैतिक कैरियर में अहम रोल अदा करेगा. एेसे नेता अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष किशोर यादव पटना साहिब से खुद चुनाव लड़ रहे हैं तो पूर्व मंत्री प्रेम कुमार गया से, रामनारायण मंडल बांका से, रामाधार सिंह औरंगाबाद से, एसएन आर्य राजगीर से रेणु देवी बेतिया, रेणु कुशवाहा, समस्तीपुर, झंझारपुर नीतीश मिश्र, सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटु , बरौली से रामप्रवेश राय और सिवान से व्यासदेव प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, नवीनगर से, विधानसभा के उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह आरा से , सासाराम से जवाहर प्रसाद, बेन्नीपट्टी से विनोद नारायण झा. नोखा से रामेश्वर चौरसिया, सूर्यगढ़ा से प्रेमरंजन पटेल चुनाव मैदान में हैं.
भागलपुर सीट पर सांसद व दल के वरिष्ठ नेता व सांसद अश्वनी चौबे के पुत्र मैदान में है तो केवटी से हुकुमदेव नारायण यादव के पुत्र अशोक यादव व ब्रह्मपुर से सांसद डा. सीपी ठाकुर के पुत्र मैदान में है. इस लिहाज से यह सीट भी महत्वपूर्ण है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement