22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें दो

पटना सिटी की खबरें दो दीपावली व छठ को ले शांति समिति की बैठक धनतेरस पर यातायात परिचालन में बदलाव पर विचार गंगा तट पर नाव के साथ रहेंगे गोताखोरडेंगू का डंक है फौगिंग कराये, अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करेप्रतिनिधि, पटना सिटी त्योहार के मौसम में डेंगू का प्रकोप भी शहर में है. ऐसे में […]

पटना सिटी की खबरें दो दीपावली व छठ को ले शांति समिति की बैठक धनतेरस पर यातायात परिचालन में बदलाव पर विचार गंगा तट पर नाव के साथ रहेंगे गोताखोरडेंगू का डंक है फौगिंग कराये, अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करेप्रतिनिधि, पटना सिटी त्योहार के मौसम में डेंगू का प्रकोप भी शहर में है. ऐसे में निगम की ओर से सफाई अभियान चलाने के साथ फॉगिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाये. शनिवार को कुछ इसी अंदाज में सदस्यों ने अपनी बातों को दीपावली व छठ को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से बुलायी गयी शांति समिति की बैठक में उठायी. सदस्यों ने अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, रात दस बजे के बाद व मुख्य सड़क पर आतिशबाजी नहीं हो आदि मांगों को रखा. बैठक की अध्यक्षता नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बड़ाईक ने की. संचालन कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह ने किया. बैठक में उपस्थित डीएसपी हरिमोहन शुक्ला ने कहा कि धनतेरस में पश्चिम दरवाजा से चौक तक काफी भीड़ होती है. ऐसे में उस दिन गायघाट से ऑटो के परिचालन पर रोक लगाने पर विचार किया जा रहा है. बैठक में उपस्थित गुुरु गोविंद सिंह अस्पताल के चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि दवाओं की कमी नहीं है. रोस्टर में चिकित्सकों की ड्यूटी बांटी गयी है. मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला ने कहा कि दीपावली में कूड़ा अधिक निकल रहा है. घर से बाहर कूड़ा केंद्र पर डाले ताकि निगम उठा सके. बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों के उपस्थित नहीं होने को भी सदस्यों ने गंभीरता से लिया. नियंत्रण कक्ष प्रभारी ने कहा कि अनुपस्थित बिजली विभाग के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा. बैठक में पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना, बलराम चौधरी, रणजीत प्रभाकर, गुलफिजां जबी, प्रभात जायसवाल, कलीम इमाम, अशोक केसरी, मो हिदायत अहमद, नंदकिशोर यादव, सतनाम सिंह बग्गा आदि उपस्थित थे. अधिकारियों ने सदस्यों को बताया कि छठ व्रत में अर्घ के दौरान गंगा तट पर नाव के साथ गोताखोरों को भी तैनात किया जायेगा. व्रतियों व अर्घ अर्पित करनेवाले भक्तों को गंगा घाटों परेशानी न हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चत करने के लिए वरीय पदाधिकारी निगरानी कर रहे हैं. निदेशक ने किया मानवता को शर्मसार : पूर्व उपमहापौरनहीं पढ़ते मेरे बच्चे, दर्ज करेंगे मानहानि का मुकदमाप्रतिनिधि, पटना सिटी पांचवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से विद्यालय निदेशक पवन कुमार दर्शन द्वारा किये गये दुष्कर्म का मामला मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना है. यह बात पूर्व उपमहापौर रूप नारायण मेहता ने कही. पूर्व उपमहापौर ने जारी बयान में कहा है कि चिल्ड्रेन वेलफेयर सोसाइटी के सचिव नंदलाल सिंह जो आरोपित निदेशक पवन कुमार दर्शन के पिता हैं, उनका यह कहना है कि उनके बच्चे उनके विद्यालय में पढ़ते हैं, जबकि सच यह है कि मेरे दोनों पुत्र एक ओपेन माइंड व दूसरा सेंट जेवियर्स हाइस्कूल में पढ़ता है. उन्होंने कहा कि वे उनके ऊपर उंगली उठा रहे निदेशक के पिता व अन्य के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. आरोपों से वो डर कर पीछे नहीं हटेंगे और मानवता को शर्मसार करनेवालों व शिक्षा माफिया के खिलाफ संघर्ष करेंगे. रंगोली व घरौंदा प्रतियोगिता पटना सिटी. हाजीगंज स्थित जीजस एंड मैरी एकेडमी में शनिवार को दीपावली के मौके दीप घरौंदा निर्माण व मोमबत्ती सजावट प्रतियोगिता करायी गयी. इसमें कक्षा तीन से आठ के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में माही मेहता, ईशा, फलक नाज, श्वेता, सोनाली, सुमित, प्रिशी, सुविद्या, जानवी, उमा, आयशा, नंदिनी, अमित, कृष्णा, कुशाल, अन्नया, राजवी आदि को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय निदेशक एंब्रोस पैट्रिक व उपनिदेशक अभिषेक पैट्रिक ने की. संचालन उपप्राचार्या पूजा एन शर्मा ने किया. इधर, चौधरी टोला स्थित कृष्णा निकेतन गर्ल्स स्कूल में रंगोली व घरौंदा प्रतियोगिता हुई. उद्घाटन स्कूल निदेशिका निशी दर्शन व अध्यक्ष नंदलाल सिंह ने किया. प्रतियोगिता में शिवानी, इरम, खुशी, पलक, प्रिया, मिस्बाह, गुलनाज, उजमा, अंजली, माही, साईना, फरकुंदा, गुड़िया, कृतिका , वंशीका, नुपूर व जैबिका समेत अन्य को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तृतीय वर्ग, द्वितीय स्थान पर पंचम वर्ग व तीसरे स्थान पर तृतीय वर्ग रहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अंजुम अफशा ने की. मौके पर स्कूल प्रबंधक सुनील सिंह भी उपस्थित थे. बालू लदा अवैध ट्रैक्टर व हाइवा जब्त पटना सिटी. बाइपास थाना क्षेत्र के एनएच पर शनिवार को खनन विभाग की ओर से जांच- पड़ताल की गयी. इस दरम्यान अवैध ढंग से बालू लाद कर जा रहे दस ट्रैक्टर व हाइवा को जब्त किया गया है. थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि खनन पदाधिकारी लक्ष्मण राय ने अवैध ढंग से उत्खन्न कर बालू ले जाने की शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद आठ ट्रैक्टर व दो हाइवा को जब्त किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज होने की बात कही है. अशोक राजपथ के जाम में फंसे डीआइजी पटना सिटी. तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने आये डीआइजी शालीन शनिवार को अशोक राजपथ पर जाम में फंस गये. शनिवार को भी अशोक राजपथ पर खाजेकलां से लेकर चौक के बीच जाम लगा था. डीआजी का वाहन मच्छरहट्टा के समीप जाम में फंस गया. हालांकि, खाजेकलां थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जाम से वाहन को निकाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें